भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मधेपुरा से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच एक साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने का ऐलान किया है. इस ट्रेन को ट्रेन संख्या 22459 के तहत चलाया जाएगा. मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्‍सप्रेस की रेगुलर सर्विस 21.01.2020 से शुरू हो गई है. यह ट्रेन 21.01.2020 से हर मंगलवार को मधुपुर से दोपहर 12.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आनंद विहार से भी शुरु हुई सेवा

ट्रेन संख्या 22460 आनंद विहार टर्मिनल- मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्‍सप्रेस की रेगुलर सर्विस  20.01.2020 से शुरू हो गई है. ये ट्रेन 20.01.2020 से हर सोमवार को आनंद विहार से दोपहर 12.45 बजे चलकर अगले दिन सुबह 05.45 बजे मधुपुर पहुंचेगी.

रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
आनंद विहार टर्मिनल- मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर हमसफर एक्‍सप्रेस रास्ते में कानपुर सैंट्रल, इलाहाबाद जंक्‍शन, दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल, झाझाऔर जसीडीहस्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी. इस ट्रेन में तेरह 3AC डिब्बे हैं.  
 
आनंद विहार टर्मिनल से मधुपुर के बीच एक सुपरफास्ट ट्रेन
रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से मधुपुर के बीच एक सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भी चलाने का ऐलान किया है. गाड़ी संख्या 22466 आनंद विहार टर्मिनल- मधुपुर साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस की रेगुलर सर्विस 15.01.2020 को शुरू की गई है. यह रेलगाड़ी दिनांक 15.01.2020 से हर बुधवार को आनंद विहार से दोपहर 12.45 बजे चलेगी और अगले दिन सुबह 05.45 बजे मधुपुर पहुंचेगी.

वापसी में ये होगा शिड्यूल
वापसी में ट्रेन नम्बर 22465 मधुपुर-आनंद विहार टर्मिनल साप्‍ताहिक बाबा वैद्यनाथ धाम देवघर सुपर फास्‍ट एक्‍सप्रेस की की रेगुलर सिर्विस 16.01.2020 से शुरू होगी. यह रेलगाड़ी 16.01.2020 से प्रत्‍येक गुरुवार को मधुपुर से दोपहर 12.00 बजे चलकर अगले दिन सुबह 06.15 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. रास्ते में ये ट्रेन कानपुर सैंट्रल, इलाहाबाद जंक्‍शन, दीन दयाल उपाध्‍याय, बक्‍सर, आरा, पटना, मोकामा, किऊल, झाझाऔर जसीडीहस्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी.