रेलवे का कन्फर्म टिकट मिलने के बाद भी जरूर पढ़ें राज्य की सलाह, नहीं तो बढ़ जाएगी मुश्किल
आपको अगर ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट मिल भी गया है तो आप जिस राज्य से यात्रा कर रहे हैं या जिस राज्य के लिए यात्रा कर रहे हैं उस राज्य की ओर से जारी की गई एडवाइजरी जरूर पढ़ लें नहीं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने मंगलवार 12 मई से स्पेशल ट्रेनें चलाना शुरू कर दिया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 15 रूटों पर ट्रेनें चलाई जा रही हैं जो कई राज्यों के स्टेशनों तक जा रही हैं. वहीं देश के अलग अलग हिस्सों से दिल्ली के लिए भी ट्रेनें चल रही हैं. फिलहाल रेलवे सिर्फ IRCTC के टिकटिंग पोर्टल www.irctc.co.in के जरिए ही टिकट बेच रहा है. लेकिन आपको अगर ट्रेन में यात्रा के लिए टिकट मिल भी गया है तो आप जिस राज्य से यात्रा कर रहे हैं या जिस राज्य के लिए यात्रा कर रहे हैं उस राज्य की ओर से जारी की गई एडवाइजरी जरूर पढ़ लें नहीं तो आपके लिए मुश्किल हो सकती है.
राज्य सरकार की एडवाइजरी जरूर पढ़ें
दरअसल अब तक कर्नाटक (Karnataka), ओडिशा (Odisha), तमिलनाडु (Tamil Nadu), जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir), पंजाब (Punjab) , झारखंड (Jharkhand) , दिल्ली (Delhi) और गुजरात (Gujarat) सरकार ने रेल यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है. उम्मीद की जा रही है कि बाकी राज्य भी जल्द ही रेल यात्रा के संबंध में अपनी एडवाइजरी को जारी कर देंगे. आपको राज्यों की एडवाइजरी पर ध्यान देना बेहद जरूरी है. क्योंकि राज्य सरकार और रेलवे के नियमों में अंतर हो सकता है. ऐसे में आपके लिए मुश्किल बढ़ेगी. उदाहरण के तौर पर रेलवे के नियमों के अनुसार ट्रेन चलने के 90 मिनट पहले यात्रियों को स्टेशन पहुंचना होगा. जबकि झारखंड सरकार के नियमों के मुताबिक ट्रेन चलने के कम से कम 3 घंटे पहले यात्रियों को स्टेशन पर पहुंचना होगा. झारखंड में यात्री रांची, धनबाद और टाटा नगर रेलवे स्टेशनों से यात्रा कर सकते हैं. पंजाब सरकार ने किसी अन्य राज्य से आने वाले व्यक्ति को जरूरत के अनुसार क्वारंटाइन करने करने के लिए स्थानीय प्रशासन को कहा है.
दिल्ली आ रहे हों तो इस बात का रखें ध्यान
देश के कई हिस्सों से ट्रेनें यात्रियों को लेकर बुधवार 13 मई को नई दिल्ली पहुंचेंगी. दिल्ली के बाहर से आने वाली ट्रेनों में आए यात्रियों को स्टेशन के बाहर निकलने के लिए भवभूती मार्ग की ओर अजमेरी गेट साइड से निकलना होगा. इन यात्रियों को किसी और गेट से स्टेशन के बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. गौरतलब है कि दिल्ली से जिन ट्रेनों को चलाया जा रहा है उनके यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर चेम्सफोर्ड़ रोड की ओर पहाड़गंज साइड से ही इंट्री दी जाएगी.
आपका ई टिकट पास का काम करेगा
गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत जिन यात्रियों के पास कन्फर्म ई टिकट है उन्हें और वो जिस गाड़ी से आ रहे हैं उसके ड्राइवर को स्टेशन परिसर में इंट्री मिलेगी. घर से स्टेशन पहुंचने तक उनका ई टिकट ही पास के तौर पर काम करेगा. अन्य राज्यों से दिल्ली पहुंचे यात्रियों को भी ई टिकट दिखाने पर जाने दिया जाएगा.
ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें
अब तक 500 से ज्यादा श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं
रेलवे ने अलग अलग राज्यों में फंसे श्रमिकों, तीर्थयात्रियों, पर्यटकों, छात्रों सहित व्यक्तियों की स्पेशल ट्रेनों से उनके राज्यों तक पहुंचाने के लिए गृह मंत्रालय के आदेश के बाद, भारतीय रेलवे “श्रमिक स्पेशल” चला रहा है. 12 मई 2020 तक, देश भर के अलग अलग राज्यों से कुल 542 "श्रमिक स्पेशल" ट्रेनें चलाई जा चुकी हैं इसमें से 448 ट्रेनें अपने गंतव्य तक पहुंच गई और 94 ट्रेनें रास्ते में हैं.