दिल्ली- रोहतक रूट पर अब ट्रेनों की रफ्तार पहले से ज्यादा होगी. ट्रेनों को सफर तय करने में पहले से कम समय लगेगा. नॉर्दर्न सर्कल के चीफ कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी शैलेश पाठक शकूरबस्ती से रोहतक-जाखल तक ट्रेनों की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रतिघंटा करने की परमिशन पहले ही दे चुके हैं. वहीं सेामवार को उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक टीपी सिंह की उपस्थित में रोहतक से आगे असौदा रेलवे स्टेशन तक के बीच निरीक्षण के दौरान 110 किलोमीटर प्रतिघंटा का स्पीड ट्रायल किया गया. फिलहाल इस रूट पर अब तक 100 किलोमीटर प्रति घंटा से अधिक गति पर गाड़ियां नहीं चलाई जाती थीं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेल यात्रियों को मिलीं ढेरों सुविधाएं

जींद-शकूरबस्ती-नई दिल्ली रेल सेक्शन के निरीक्षण दौरे के दौरान उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक ने असौदा में ट्रेक्शन सप्लाई स्टेशन का निरीक्षण किया. उन्होंने लेवल क्रासिंग का भी निरीक्षण किया और गेटमेन से भी सीधा संवाद किया. महाप्रबंधक ने असौदा-बहादुरगढ़ रेल खंड पर पुल न. 62 का निरीक्षण किया. इस मौके पर उन्होंने यात्रियों की सुविधा के लिए जींद में क्रू रनिंग रूम में नवीनीकृत ब्लॉक का शुभारंभ किया. वहीं रोहतक में रूम में नवनिर्मित रीडिंग कक्ष तथा ध्यान एवं योग कक्ष का उद्घाटन किया. नई दिल्ली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर महाप्रबंधक ने नवीनीकृत प्रतीक्षालय एवम् अमानती सामानघर का भी शुभारम्भ किया.

टाइमटेबल में होगा बदलाव

दिल्ली- रोहतक रूट पर 110 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से गाड़ी चलाने की मंजूरी मिलने के बाद रेलवे ने ट्रेनों के टाइम टेबल में भी बदलाव करने को लेकर मंथन शुरू कर दिया है. इस साल घोषित होने वाले टाइम टेबल में इस रूट की ट्रेनों के समय में बदलाव देखने को मिल सकता है.

रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने का पिछले साल से हो रहे प्रयास

बठिंडा, फिरोजपुर, श्रीगंगानगर, फजिल्का जाने के लिए यह मेन रूट है, लेकिन वर्तमान में इस रूट पर ट्रेनों की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रतिघंटा है. वहीं अन्य रूटों पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की गति से गाड़ी चलाने की अनुमति है. गाड़ियों की स्पीड बढ़ाने की कवायद पिछले साल से ही चल रही है, लेकिन फरवरी में पहली बार शकूरबस्ती से जाखल के बीच स्पीड ट्रायल किया गया. ट्रायल पूरी तरह कामयाब रहा. सीआरएस से मंजूरी मिलने के बाद अब इस रूट पर 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से ट्रेन चलाई जा सकती है.