भारतीय रेलवे (Indian Railways) नवरात्रो में श्री माता वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को बड़ा तोहफा देने जा रहा है. रेलवे नवरात्रों में नई दिल्‍ली से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस (New Delhi-Katra Vande Bharat Express) शुरू करने की तैयारी पूरी कर चुका है. ये ट्रेन 3 अक्टूबर को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलाई जाएगी. शनिवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन अपने अंतिम ट्रायल के लिए रवाना हुई.
 
नई दिल्ली से रवाना हुई ट्रेन
ट्रायल के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से New Delhi-Katra Vande Bharat Express सुबह 06 बजे रवाना हुई. ये ट्रेन सुबह 8.10 बजे अम्बाला स्टेशन पर पहुंची. ये ट्रेन दो मिनट रुक कर यहां से चल दी. सुबह 9.19 बजे ये ट्रेन लुधियाना स्टेशन पर पहुंचेगी. यहां भी ये ट्रेन 2 मिनट रुक कर जम्मू के लिए रवाना हो जाएगी. जम्मू स्टेशन पर ये ट्रेन 12.38 बजे पहुंचेगी. यहां दो मिनट रुक कर ये ट्रेन दोपहर दो बजे कटरा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
 
वापसी में ये होगा शिड्यूल
वापसी में ये ट्रेन दोपहर 3 बजे कटरा से दिल्ली के लिए चलेगी. यहां से ये ट्रेन जम्मू शाम 4.13 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रुक कर ये ट्रेन लुधियाना के लिए रवाना होगी. यहां ये ट्रेन शाम 7.32 बजे पहुंचेगी. यहां ये ट्रेन दो मिनट रुकेगी. यहां से ये ट्रेन लुधियाना के लिए रवाना होगी और ये ट्रेन यहां 8.48 बजे पहुंचेगी. दो मिनट रुक कर ये ट्रेन रात 11 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
 
रेल मंत्री ने ट्वीट कर दी थी ये जानकारी
रेलमंत्री पियूष गोयल ने बुधवार को ट्वीट कर के कहा कि 'मुझे यह सूचित करते हुए अत्यंत खुशी हो रही है कि, आधुनिकतम और मेक इन इंडिया के तहत बनी दूसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का नई दिल्ली से माँ वैष्णो देवी के पावन स्थल कटरा तक ट्रायल रन पूरा हो चुका है. और माता के भक्तों के लिए यह ट्रेन नवरात्रो में शुरू कर दी जाएगी'.