Indian Railways News: सोमवार, 26 सितंबर से शारदीय नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत हो जाएगी. 4 अक्टूबर को नवरात्रि का समापन होगा और 5 अक्टूबर को दशहरा (Dussehra) के साथ त्योहारों की शुरुआत हो जाएगी. त्योहारी सीजन में अपने यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं देने के लिए  भारतीय रेल हरसंभव प्रयास कर रही है. इसी बीच पश्चिम बंगाल (West Bengal) में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर आई है. भारतीय रेल के पूर्व रेलवे (Eastern Railway) जोन ने पश्चिम बंगाल में रहने वाले रेल यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. पूर्व रेलवे ने ये सूचना रेलवे द्वारा चलाए जाने वाले कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन काउंटर को लेकर जारी की है.

दुर्गा पूजा के मौके पर एक ही शिफ्ट में काम करेंगे रिजर्वेशन काउंटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व रेलवे ने एक प्रेस रिलीज जारी कर सूचना दी है कि कोलकाता और हावड़ा एरिया के सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन काउंटर (Computerised Reservation Counters) आमतौर पर दो शिफ्ट में सेवाएं देते हैं. लेकिन दुर्गा पूजा, काली पूजा और दीपावली को देखते हुए इनकी टाइमिंग में बदलाव किया जा रहा है. पूर्व रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 3, 4 और 5 को दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता और हावड़ा क्षेत्र के सभी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन काउंटर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक सिर्फ एक शिफ्ट में ही काम करेंगे. 

काली पूजा और दीपावली के दिन भी एक ही शिफ्ट में होगा काम

इसके अलावा, 24 अक्टूबर को काली पूजा और 25 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर भी कोलकाता और हावड़ा एरिया के ये रिजर्वेशन काउंटर सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक एक ही शिफ्ट में काम करेंगे. हालांकि, इन तारीखों पर हावड़ा, सियालदह और कोलकाता टर्मिनल्स पर करेंट बुकिंग काउंटर पहले की तरह ही चलते रहेंगे.

IRCTC के जरिए कभी भी बुक कर सकते हैं ट्रेन टिकट

ट्रेन में यात्रा करने के लिए आप भी रिजर्वेशन काउंटर से ही टिकट बनवाते हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है. किसी भी तरह की असुविधा से बचने के लिए आप पूर्व रेलवे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान में रखकर पहले ही टिकट बनवाना बेहतर रहेगा. हालांकि, आप IRCTC के मोबाइल ऐप, वेबसाइट पर अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए कभी भी अपनी ट्रेन टिकट बुक करवा सकते हैं.