Indian Railways: छत्तीसगढ़ में रेल गाड़ियों का अनियमित परिचालन हो रहा है, जिससे लाखों लोगों को परेशानी के दौर से गुजरना पड़ रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को लेटर लिखकर कहा है कि रेलवे द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के कभी भी बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनों को कैंसिल करने की सूचना जारी कर दी जाती है. कैंसिल ट्रेनें कब तक नहीं चलने वाली है, इसकी भी जानकारी यात्रियों को नहीं दी जाती.

ट्रेनों के कैंसिल होने से पैसेंजर्स परेशान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा, यात्री ट्रेनों की निरस्ती के अलावा ट्रेनों के अत्यधिक विलम्ब से चलने से भी रेल यात्रियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. मेरे द्वारा पूर्व में रेल मंत्री को भी अनेक अवसरों पर यात्री ट्रेनों के सुचारू परिचालन हेतु ध्यान आकर्षित कराया गया, किन्तु उससे स्थिति में कोई सुधार नहीं हो रहा है.

 

सीएम बघेल ने गिनाई दिक्कतें

मुख्यमंत्री बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) को अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि ट्रेनों के इस तरह असामान्य संचालन से छात्रों, तीर्थयात्रियों, मरीजों, रोजगार के लिये राज्य में आने वाले व्यक्तियों, व्यवसायियों, श्रमिकों तथा परीक्षार्थियों के अनेक पूर्व निर्धारित कार्यो का सम्पादन संभव नहीं हो पा रहा है. राज्य की अर्थव्यवस्था पर भी धीरे-धीरे इसका प्रभाव दिखने लगा है. लम्बी अवधि से ट्रेनों के निरस्त होने तथा विलम्ब से चलने के कारण राज्यवासियों में आक्रोश व्याप्त है तथा जिससे सरकार और रेल्वे की विश्वसनीयता पर प्रश्न चिन्ह लगने लगे हैं.

बघेल ने पत्र में लिखा है कि "राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के कारण छत्तीसगढ़ में ट्रेनों का घनत्व राष्ट्रीय औसत से बहुत कम है तथा दूरस्थ अंचलों में रहने वाले लोगों के लिये यात्री ट्रेनें ही आवागमन का एकमात्र सुलभ साधन है. देश के अन्य किसी भी राज्य में यात्री ट्रेनों के संचालन संबंधी इतनी अव्यवस्थायें संभवतः नहीं होगी. स्थिति की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये रेलवे मंत्रालय को राज्य की यात्री ट्रेनों के पूर्ववत सुचारू परिचालन सुनिश्चित करने के निर्देश दें ताकि राज्यवासियों को हो रही समस्याओं का अंत हो तथा उनके आक्रोश को शांत किया जा सके."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें