बिहार से आने-जाने वाले यात्री ध्यान दें, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, रास्ते में रोक कर चलाई जाएंगी कुछ ट्रेनें
Indian Railways: पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल (Sonpur Rail Division) के दिनकर ग्राम सिमरिया रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग काम के लिए 7 से 11 जनवरी 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है.
Indian Railways: रेल यातायात के बेहतर ऑपरेशन और यात्रियों को सुविधाजनक सेवाएं देने की दिशा में पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल (Sonpur Rail Division) के दिनकर ग्राम सिमरिया रेलवे स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग काम के लिए 7 से 11 जनवरी 2023 तक प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाना है. इस सुधार और विकास कार्य की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी. पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railways) द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस काम के कारण कुछ ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है तो कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोककर चलाने का फैसला किया गया है. रेलवे ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं.
अलग रूट से चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
1. उधना से जयनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22564, उधना-जयनगर अंत्योदय एक्सप्रेस 8 जनवरी को दूसरे रूट दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर के रास्ते चलाई जाएगी.
2. गांधीधाम से कामाख्या तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15667, गांधीधाम-कामाख्या एक्सप्रेस 7 जनवरी को बदले हुए रूट दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, कटिहार के रास्ते चलाई जाएगी.
3. डिब्रूगढ़ से राजेन्द्रनगर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13281, डिब्रूगढ़-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 9 जनवरी को बदले हुए रूट खगड़िया, सब्दलपुर, मुंगेर, किउल, मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी.
4. बलिया से सियालदह तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 13106, बलिया-सियालदह एक्सप्रेस 9 से 11 जनवरी तक बदले हुए रूट परमानन्दपुर, पाटलिपुत्र, पटना, मोकामा के रास्ते चलाई जाएगी.
रास्ते में रोक कर चलाई जाने वाली ट्रेनें
1. पटना से कटिहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15714, पटना-कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस 9 जनवरी को पटना और राजेन्द्रपुल के बीच 40 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
2. जयनगर से आनंद विहार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12435, जयनगर-आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस 0 जनवरी को समस्तीपुर और बरौनी के बीच 30 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
3. मैसूर से दरभंगा तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12578, मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस रास्ते में 160 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी.
4.ओखा से गुवाहाटी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 15635, ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस रास्ते में 120 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी.
रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे अपनी ट्रेन पकड़ने के लिए घर से निकलने से पहले भारतीय रेल के हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल कर अपनी ट्रेन और यात्रा से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी प्राप्त कर लें.