Indian Railways: सेंट्रल रेलवे ने दी यात्रियों को बड़ी राहत, इन वीकली समर स्पेशल ट्रेनों का हुआ विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट
Indian Railways: सेंट्रल रेलवे ने ट्रेनों में यात्रियों के भीड़ को कम करने के लिए पुणे-जबलपुर और मुंबई-रीवा के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन को बढ़ाने का फैसला किया है.
Indian Railways: ट्रेन में सफर करने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने यात्रियों को राहत देने के लिए पुणे-जबलपुर और मुंबई-रीवा के बीच वीकली समर स्पेशल ट्रेनों (weekly summer special train) के संचालन के विस्तार को फैसला किया है. सेंट्रल रेलवे (Central Railway) द्वारा इन वीकली समर स्पेशल ट्रेन के विस्तार से इस रूट पर चलने वाली दूसरी गाड़ियों में यात्रियों के भीड़ को कम करने में मदद मिलेगी.
इन ट्रेनों का किया विस्तार
1. 02132- प्रत्येक रविवार को जबलपुर से पुणे के बीच चलने वाली सुपरफास्ट स्पेशल अब 14 अगस्त, 2022 तक चलेगी. पहले इसे 26 जून तक संचालित किया जाना था.
2. 02131- प्रत्येक सोमवार को चलने वाली पुणे जबलपुर सुपरफास्ट स्पेशल अब 15 अगस्त 2022 तक चलेगी. पहले इसे 27 जून तक संचालित किया जाना था.
3. 02187- प्रत्येक गुरुवार को चलने वाली रीवा - छत्रपति शिवाजी टर्मिनस स्पेशल अब 28 जुलाई, 2022 तक चलेगी. इससे पहले इसे 30 जून तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था.
4. 02188- प्रत्येक शुक्रवार को चलने वाली छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - रीवा स्पेशल अब 29 जुलाई, 2022 तक चलेगी. इससे पहले इसे 1 जुलाई, 2022 तक चलने के लिए नोटिफाई किया गया था.
Zee Business Hindi Live यहां देखें
ट्रेन के रूटीन में नहीं है कोई बदलाव
सेंट्रल रेलवे (Central Railway) से मिली जानकारी के मुताबिक इन वीकली समर स्पेशल ट्रेन (Weekly summer special train) के चलने के दिनों, समय, कंपोजिशन और हॉल्ट में कोई परिवर्तन नहीं हुआ है. ट्रेनें अपने पहले के समय सारिणी के मुताबिक ही चलेंगी. इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 22 मई से शुरू हो चुकी हैं. यात्री इसे भारतीय रेलवे (Indian Railways) सभी आरक्षण केंद्रों और www.irctc.co.in पर जाकर बुकिंग करा सकते हैं.