रेलवे के इस रूट पर 5 घंटे होगी मरम्मत, ये ट्रेनें चलेंगी देरी से, देखिए लिस्ट
इंडियन रेलवे ने यूपी के बरेली में रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का काम चलने के कारण कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इस दौरान कोई भी ट्रेन पास नहीं होगी. यह काम करीब 5 घंटे तक चलेगा.
इंडियन रेलवे ने यूपी के बरेली में रेलवे ट्रैक मेंटेनेंस का काम चलने के कारण कई ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. इस दौरान कोई भी ट्रेन पास नहीं होगी. यह काम करीब 5 घंटे तक चलेगा. दिल्ली से लखनऊ की अप और डाउन ट्रेनें देर से या फिर कैंसिल रहेंगी. रेलवे के एक अधिकारी के मुताबिक, लखनऊ-दिल्ली रेल रूट पर आलमनगर से मुरादाबाद तक में 20-25 जगहों ट्रैक पर काम होगा. हालांकि रेलवे ने काफी ट्रेनें पहले से कैंसिल कर रखी हैं इसलिए रेल संचालन पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा.
सुबह से शाम तक चल रहा काम
अधिकारी की मानें तो कुछ ट्रेनें देरी से चलाई जाएंगी. यह सुबह 8.40 से लेकर शाम 5:20 बजे तक ब्लॉक रहेगा. शनिवार की शाम से ही सभी रेल सेक्शन में ट्रैक मेंटेनेंस की तैयारियां पूरी कर ली गईं.
ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
रूट बाधित होने के चलते 13151 सियालदाह एक्सप्रेस 30 मिनट लेट होगी. जननायक एक्सप्रेस करीब चार घंटे देरी से चलेगी. बोर्ड ने ब्लॉक की टाइमिंग जारी की है. रविवार की सुबह आलमनगर-रोजा सेक्शन में सुबह 8.40 बजे से दोपहर 1.40 तक, बरेली यार्ड-बरेली जंक्शन में दोपहर 12.40 बजे से लेकर शाम 5.40 बजे तक, बरेली-रामपुर सेक्शन में पूर्वाह्न 11.30 से शाम 4.40 बजे तक, रामपुर-मुरादाबाद सेक्शन में दोपहर 12.20 बजे से लेकर शाम 5.20 बजे तक ब्लॉक रहेगा. त्रिवेणी एक्सप्रेस रवाना होने के बाद काम शुरू होगा.
आलमनगर से मुरादाबाद तक ट्रैक मेंटेनेंस
रेल इंजीनियरिंग विभाग के मुताबिक, शनिवार की शाम को रेलवे बोर्ड से ब्लॉक का आदेश उत्तर रेलवे के मुरादाबाद और लखनऊ रेल डिवीजन को जारी हुआ. अप लाइन पर आलमनगर से मुरादाबाद तक अलग-अलग समय पर ब्लॉक लेकर ट्रैक मेंटेनेंस होगा. इसमें स्लीपर बदले जाएंगे. पटरी पर पत्थर पैकिंग के कार्य होंगे.