भारतीय रेल (Indian Railways) ने यात्रियों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे (North Central Railway) ने बताया कि मानिकपुर में यार्ड रीमॉडलिंग का किया जा रहा है. इस काम की वजह से अप गुड्स रेल लाइन के प्रावधान के कारण यहां से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है, इसके अलावा कुछ ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द करने का फैसला लिया गया है. रेलवे ने बताया कि इस काम की वजह से एक ट्रेन को रीशेड्यूल भी किया गया है. लिहाजा, मानिकपुर से होकर गुजरने वाले रेल यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. 

रद्द की गई ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 06635, सतना और मानिकपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.  

2. गाड़ी संख्या- 06636, मानिकपुर और सतना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी. 

3. गाड़ी संख्या- 06637, सतना और मानिकपुर के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 06638, मानिकपुर से सतना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन दिनांक 12 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या- 22442, कानपुर सेंट्रल से चित्रकूट के बीच चलने वाली कानपुर सेंट्रल-चित्रकूट एक्सप्रेस दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या- 22441, चित्रकूट और कानपुर सेंट्रल के बीच चलने वाली चित्रकूट-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या- 11801, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और प्रयागराज के बीच चलने वाली वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-प्रयागराज एक्सप्रेस प्रारंभिक स्टेशन से दिनांक 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी. 

8. गाड़ी संख्या- 11802, प्रयागराज और वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच चलने वाली प्रयागराज-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या- 11117, इटारसी और प्रयागराज छिवकी के बीच चलने वाली इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस दिनांक 20 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या- 11118, प्रयागराज छिवकी और इटारसी के बीच चलने वाली प्रयागराज छिवकी - इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 21 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली ट्रेनों की लिस्ट

1. गाड़ी संख्या- 01801, मानिकपुर-कानपुर सेन्ट्रल मेमू दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चित्रकूट तक ही चलाई जाएगी.

2. गाड़ी संख्या- 01802, कानपुर सेन्ट्रल-मानिकपुर मेमू दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चित्रकूट से चलाई जाएगी.

गाड़ियों की रीशेड्यूलिंग

1. गाड़ी संख्या- 14109, चित्रकूट - कानपुर सेंट्रल दिनांक 14 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चित्रकूट से 90 मिनट की देरी से चलेगी.