Indian Railways: फिरोजपुर रेल मंडल (Firozpur Rail Division) के बाड़ी ब्राह्मन रेलवे स्टेशन पर सेटेलाइट फ्रेट टर्मिनल के विकास के लिए हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. इसके अलावा कई ट्रेनों को आंशिक रद्द करने का भी ऐलान किया गया है. रद्द की जाने वाली ट्रेनों में इंदौर-उधमपुर एक्सप्रेस, कानपुर-जम्मू तवी एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं.

रद्द की जाने वाली ट्रेनों के नाम और नंबर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 22941, इंदौर-उधमपुर ट्रेन 5 सितंबर को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या- 22942, उधमपुर-इंदौर ट्रेन 7 सितंबर को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या- 12469, कानपुर सेन्ट्रल-जम्मू तवी ट्रेन 7 सितंबर और 9 सितंबर को रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 12470, जम्मू तवी-कानपुर सेन्ट्रल ट्रेन 6 सितंबर और 8 सितंबर को रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या- 20985, कोटा-उधमपुर ट्रेन 7 सितंबर को रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या- 20986, उधमपुर-कोटा ट्रेन 8 सितंबर को रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या- 04141, प्रयागराज-उधमपुर ट्रेन 9 सितंबर और 12 सितंबर को रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या- 04142, उधमपुर-प्रयागराज ट्रेन 10 सितंबर और 13 सितंबर को रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या- 19803, कोटा-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 10 सितंबर को रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या- 19804, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-कोटा ट्रेन 11 सितंबर को रद्द रहेगी.

11. गाड़ी संख्या- 12919, डॉ. अम्बेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा ट्रेन 10 सितंबर, 11 सितंबर, 12 सितंबर को रद्द रहेगी.

12. गाड़ी संख्या- 12920, श्री माता वैष्णो देवी कटरा-डॉ. अम्बेडकर नगर ट्रेन 12 सितंबर, 13 सितंबर, 14 सितंबर को रद्द रहेगी.

13. गाड़ी संख्या- 12209, कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम ट्रेन 13 सितंबर को रद्द रहेगी.

14. गाड़ी संख्या- 12210, काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल ट्रेन 12 सितंबर को रद्द रहेगी.

आंशिक रद्द रहने वाली ट्रेनों की डिटेल्स

1. गाड़ी संख्या- 22431, प्रयागराज -उधमपुर ट्रेन 6 सितंबर और 10 सितंबर को अम्बाला कैंट तक ही चलाई जाएगी. 

2. गाड़ी संख्या- 20847, दुर्ग-उधमपुर ट्रेन 7 सितंबर को लुधियाना तक ही चलाई जाएगी.

3. गाड़ी संख्या- 18309, सम्बलपुर-जम्मू तवी ट्रेन 10 सितंबर को अमृतसर तक ही चलाई जाएगी.

4. गाड़ी संख्या- 18101, टाटानगर-जम्मू तवी ट्रेन 11 सितंबर को अमृतसर तक ही चलाई जाएगी.