कोरोना वायरस (Coronavirus) पर नियंत्रण के लिए मध्य रेलवे (Central Railway) ने मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस (Rajdhani Express) सहित 23 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की. इसमें ज्यादातर ट्रेनें पुणे सेक्टर की हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुंबई को नई दिल्ली से जोड़ने वाली दोनों दिशाओं की छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसएमटी)- निजामुद्दीन राजधानी एक्सप्रेस 20, 23, 27 और 30 मार्च को और वापसी दिशा में 21, 24, 26 और 31 मार्च को रद्द रहेगी.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)- निजामाबाद एक्सप्रेस दोनों तरफ की 21 मार्च से 29 मार्च तक रद्द रहेगी. कोलकाता को मुंबई से जोड़ने वाली हावड़ा-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस 24 मार्च से 1 अप्रैल के बीच दोनों तरफ से रद्द रहेगी.

एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च, मुंबई-पुणे प्रगति एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 18 मार्च से 1 अप्रैल तक के लिए रद्द कर दिया गया है और मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस को 18 से 31 मार्च तक के लिए दोनों तरफ से रद्द कर दिया गया है.

एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस 20 मार्च से 30 मार्च तक दोनों तरफ से नहीं चलेगी. इसी तरह मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस 22 मार्च से एक अप्रैल तक दोनों तरफ से रद्द है.

इसी तरह से नागपुर-पुणे एक्सप्रेस 25 मार्च को, पुणे-नागपुर एक्सप्रेस 26 मार्च और 2 अप्रैल को, और वापसी यात्रा 20 मार्च और 27 मार्च को रद्द कर दी गई है और पुणे-अजनी एक्सप्रेस 21 और 28 मार्च को रद्द कर दी गई और इसकी वापसी यात्रा 22 और 29 मार्च को रद्द की गई है. भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस को 18 से 30 मार्च तक और कलबुर्गी-सिकंदराबाद एक्सप्रेस 18 से 31 मार्च तक दोनों तरफ से रद्द किया गया है.