Indian Railways: भारतीय रेल ने मध्य प्रदेश के रास्ते सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक जरूरी जानकारी साझा की है. भारतीय रेल का पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway), जबलपुर रेल मंडल के अधीन आने वाले न्यू कटनी जंक्शन स्टेशन पर रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य और इलेक्ट्रॉनिक इन्टरलॉकिंग का काम करने जा रहा है. जिसकी वजह से यहां ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा. न्यू कटनी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर होने वाले अलग-अलग कामों के चलते लिए जा रहे इस ट्रैफिक ब्लॉक की वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. इसके अलावा कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव करने का फैसला लिया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने उन सभी ट्रेनों की लिस्ट जारी की है, जिन्हें रद्द किया जा रहा है और जिनके रूट में बदलाव किया जा रहा है.

कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. गाड़ी संख्या- 18207, दुर्ग-अजमेर ट्रेन दिनांक 19 सितंबर और 26 सितंबर को रद्द रहेगी.

2. गाड़ी संख्या- 18208, अजमेर-दुर्ग ट्रेन दिनांक 20 सितंबर और 27 सितंबर को रद्द रहेगी.

3. गाड़ी संख्या- 19607, कोलकाता-मदार ट्रेन दिनांक 22 सितंबर और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.

4. गाड़ी संख्या- 19608, मदार-कोलकाता ट्रेन दिनांक 19 सितंबर और 26 सितंबर को रद्द रहेगी.

5. गाड़ी संख्या- 18213, दुर्ग-अजमेर ट्रेन दिनांक 18 सितंबर, 25 सितंबर और 02 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

6. गाड़ी संख्या- 18214, अजमेर-दुर्ग ट्रेन दिनांक 19 सितंबर, 26 सितंबर और 03 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

7. गाड़ी संख्या- 20471, बीकानेर-पुरी ट्रेन दिनांक 18 सितंबर, 25 सितंबर और 02 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

8. गाड़ी संख्या- 20472, पुरी- बीकानेर ट्रेन दिनांक 21 सितंबर, 28 सितंबर और 05 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

9. गाड़ी संख्या- 18573, विशाखपट्टनम-भगत की कोठी ट्रेन दिनांक 22 सितंबर और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.

10. गाड़ी संख्या- 18574, भगत की कोठी-विशाखपट्टनम ट्रेन दिनांक 24 सितंबर और 01 अक्टूबर को रद्द रहेगी.

इन ट्रेनों के रूट में किया गया बदलाव

1. संतरागाछी से अजमेर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 18009, संतरागांछी-अजमेर साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 16 सितंबर, 23 सितंबर और 30 सितंबर को बदले हुए रूट- गढ़वा रोड, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी.

2. अजमेर से संतरागाछी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 18010, अजमेर-संतरागांछी साप्ताहिक ट्रेन दिनांक 18 सितंबर, 25 सितंबर और 02 अक्टूबर को बदले हुए रूट- कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गढ़वा रोड के रास्ते चलाई जाएगी.

3. उदयपुर सिटी से शालीमार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20971, उदयपुर सिटी-शालीमार ट्रेन दिनांक 17 सितंबर, 24 सितंबर और 02 अक्टूबर को बदले हुए रूट- कटनी मुड़वारा, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, गया, मानपुर जंक्शन, कोडरमा, राजाबेड़ा, चाण्डिल जंक्शन, टाटानगर के रास्ते चलाई जाएगी.

4. शालीमार से उदयपुर सिटी तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 20972, शालीमार-उदयपुर सिटी ट्रेन दिनांक 18 सितंबर, 25 सितंबर और 02 अक्टूबर को बदले हुए रूट- टाटानगर, चाण्डिल जंक्शन, राजाबेड़ा, कोडरमा, मानपुर जंक्शन, गया, पं. दीनदयाल उपाध्याय, प्रयागराज छिवकी, कटनी मुड़वारा के रास्ते चलाई जाएगी.