रेलयात्रियों के लिए बड़ी खबर, बिहार से जाने वाली ये ट्रेनें 30 मार्च तक रहेंगी कैंसिल, 17 ट्रेनों को किया डायवर्ट
Indian Railways: बिहार से जाने वाली 10 ट्रेनों को 30 मार्च तक के लिए कैंसिल किया गया है. इसके साथ ही 17 ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. यहां देखिए पूरी लिस्ट.
(Source: PTI)
(Source: PTI)
Indian Railways: भारत में रेलवे ट्रांसपोर्टेशन के सबसे बड़े माध्यमों में से एक है. हर रोज करोड़ों लोग इससे सफर करते हैं. ऐसे में इससे जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट्स से करोड़ों लोगों को फर्क पड़ता हैं. ऐसे ही ईस्ट सेंट्रल रेलवे (East Central Railway) ने बताया कि देश 26 मार्च से लेकर 30 मार्च तक बिहार के मुजफ्फरपुर से नरकटियागंज रूट पर जाने वाली कई ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. इसके अलावा 17 ट्रेनों के रूट को भी डायवर्ट किया गया है. अगर आप इस दौरान इन रूट्स से होकर जाने वाली ट्रेन में सपर करने वाले थे, तो यहां अपनी ट्रेन का स्टेटस चेक कर लें.
ये ट्रेनें हुईं कैंसिल
- 05257 - मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू (27 से 29 मार्च)
- 05258 - नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू (27 से 30 मार्च)
- 05259 - मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज मेमू (27 से 29 मार्च)
- 05260 - नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर मेमू (28 से 30 मार्च)
- 05261 - मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू (27 से 30 मार्च)
- 05262 - रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू स्पे. (27 से 30 मार्च)
- 05287 - मुजफ्फरपुर-रक्सौल मेमू (27 से 29 मार्च)
- 05288 - रक्सौल-मुजफ्फरपुर मेमू (28 से 30 मार्च)
- 15215 - मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज एक्स (28, 29 मार्च)
- 15216 - नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर एक्स (27 से 29 मार्च)
इन ट्रेनों को किया गया डायवर्ट
- 09452 - भागलपुर-गांधीधाम
- 15529 - सहरसा-आनंद विहार एक्सप्रेस
- 15705 - कटिहार-नई दिल्ली एक्सप्रेस
- 15706 - नई दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस
- 12537 - मुजफ्फरपुर-प्रयागराज रामबाग
- 12538 - प्रयागराज रामबाग-मुजफ्फरपुर
- 12557 - मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति
- 12558 - आनंद विहार-मुजफ्फरपुर सप्तक्रांति
- 13021 - हावड़ा-रक्सौल मिथिला एक्सप्रेस
- 13022 - रक्सौल-हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस
- 15001 - मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस
- 15211 - दरभंगा-अमृतसर जननायक
- 15212 - अमृतसर-दरभंगा
- 15268 - लोकमान्य तिलक-रक्सौल एक्सप्रेस
- 19037 - बांद्रा टर्मिनस-बरौनी अवध एक्सप्रेस
- 19038 - बरौनी-बांद्रा टर्मिनस
- 19270 - मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस
क्यों कैंसिल हुई ट्रेनें
रेलवे ने बताया कि मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के जीवधारा-पिपरा-चकिया के बीच दोहरीकरण का काम पूरा हो चुका है. इस दूसरी लाइन पर ट्रेनों को चलाने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का किया जाने वाला है. इस लिए इस रूट पर जाने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल और 17 ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
10:35 AM IST