कोहरे को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहले ही 48 रेलगाड़ियों को रद्द किए जाने की घोषणा कर दी थी. लकिन हालात को देखते हुए रेलगाड़ियों के बेहतर परिचालन के लिए अब और कई ट्रेनों को कैंसल करने का निर्णय लिया गया है. ज्यादातर ट्रेनें 26 दिसंबर से 15 फरवरी तक रद्द रहेंगी. इतनी बड़ी संख्या में गाड़ियों के रद्द किए जाने से रेल यात्रियों की परेशानी बढ़ना तय है. उत्तर रेलवे ने सोवमार देर शाम एक आदेश जारी कर 5 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों को कैंसल किया है.1 जोड़ी ट्रेनें आंशिक तौर पर रद्द की गई है, 5 जोड़ी ट्रेनों के फेरों में कमी की गई है. जिन लोकल ट्रेनों को 15 दिसंबर से रद्द करने का ऐलान किया था, नए आदेश के तहत वह अब 26 दिसंबर से 15 फरवरी तक कैंसल रहेंगी. ऐसे में घर से निललने के पहले अपनी गाड़ी की जानकारी जरूर प्रापत कर लें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये एक्सप्रेस रेलगाड़ियां की गई हैं रद्द

12419/20 गोमती एक्सप्रेस रद्द रहेगी

19269/70 पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी

12323/24 हावड़ा- आनंद विहार एक्सप्रेस रद्द रहेगी

15707/08 कटिहार- अमृतसर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15715/16 गरीब नवाज एक्सप्रेस रद्द रहेगी

12279/80 ताज एक्सप्रेस सिर्फ ग्वालियर तक जाएगी

13413/14 फरक्का एक्सप्रेस बुधवार को रद्द रहेगी

13483/84 फरक्का एक्सप्रेस रविवार को रद्द रहेगी

ये लोकल गाड़ियां की गईं रद्द

- 51915/16 दिल्ली-फरुखनगर

- 54059/60 दिल्ली-शामली

- 54641/42 दिल्ली-फिरोजपुर

- 64032/34/36 शकूरबस्ती-गाजियाबाद

- 64087 निजामुद्दीन-नई दिल्ली

- 64092 परिक्रमा

- 64093/96 शकूरबस्ती-निजामुद्दीन

- 64097 नई दिल्ली-शकूरबस्ती

- 64403 गाजियाबाद-दिल्ली

- 64428/31/49/50 गाजियाबाद-नई दिल्ली

- 64555/56 आनंद विहार-मेरठ

- 64553/54 आनंद विहार-मुरादाबाद

- 64913/16 दिल्ली-रोहतक

- 64113 खुर्जा-शकूरबस्ती गाजियाबाद ही समाप्त होगी

- 64167/68 पलवल-अलीगढ़

- 54307/08 दिल्ली-मुरादाबाद

ये ट्रेनें शनिवार-रविवार को नहीं चलेंगी

- 64019/64064 दिल्ली-पलवल  

- 64439/64406 दिल्ली गाजियाबाद

- 64423/30 नई दिल्ली गाजियाबाद