Indian Railways: रेल यात्रियों पर आएगी आफत, रेलवे ने ओडिशा से आने-जाने वाली कई ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट
South East Central Railway के बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा खंड के ईब रेलवे स्टेशन (IB Railway Station) पर चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा चलाई जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है.
Indian Railways News: भारतीय रेल अपने यात्रियों को विश्वस्तरीय रेल सेवाएं देने के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों में तरह-तरह के विकास और सुधार कार्य कर रही है. हालांकि, इस तरह के कार्यों की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित होती हैं जिससे यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसी सिलसिले में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway) के बिलासपुर मंडल के रायगढ़-झारसुगुड़ा खंड के ईब रेलवे स्टेशन (IB Railway Station) पर चौथी रेल लाइन कनेक्टिविटी के लिए नॉन-इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है, जिसकी वजह से पश्चिम रेलवे (Western Railway) द्वारा चलाई जाने वाली कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया गया है. पश्चिम रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इस नॉन-इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 9 ट्रेनें रद्द रहेंगी.
पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क विभाग ने उन सभी 9 ट्रेनों की डिटेल्स शेयर की हैं, जो इस दौरान रद्द रहेंगी-
1. पोरबंदर से शालीमार तक चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर- 12905, पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 28 और 29 सितंबर को रद्द रहेगी.
2. शालीमार से पोरबंदर के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर- 12906, शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 23 सितंबर, 24 सितंबर, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर को रद्द रहेगी.
3. ओखा से शालीमार तक चलने वाली ट्रेन नंबर- 22905, ओखा-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी.
4. शालीमार से ओखा तक चलने वाली ट्रेन नंबर- 22906, शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
5. मालदा टाउन से सूरत तक चलने वाली ट्रेन नंबर- 13425, मालदा टाउन-सूरत एक्सप्रेस 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
6. सूरत से मालदा टाउन तक चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर- 13426, सूरत-मालदा टाउन एक्सप्रेस 26 सितंबर को रद्द रहेगी.
7. शालीमार से भुज के बीच चलाई जाने वाली ट्रेन नंबर- 22830, शालीमार-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 24 सितंबर को रद्द रहेगी.
8. भुज से शालीमार तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22829, भुज-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 27 सितंबर को रद्द रहेगी.
9. संतरागाछी से पोरबंदर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 12950, संतरागाछी-पोरबंदर कविगुरु एक्सप्रेस 25 सितंबर को रद्द रहेगी.