Indian Railways: यात्रियों को बेहतर रेल सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल देश के अलग-अलग हिस्सों में कई तरह के विकास और सुधार कार्य कर रही है. इसी सिलसिले में पश्चिम मध्य रेलवे (West Central Railway) के खन्ना बंजारी और महरोई रेलवे स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग का काम शुरू हो गया है, जिसकी वजह से यहां से गुजरने वाली कई ट्रेन की सेवाओं पर बुरा असर पड़ रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे जोन में हो रहे इस काम की वजह से पूर्व मध्य रेलवे की कई ट्रेनें भी प्रभावित हो रही हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पूर्व मध्य रेलवे (East Central Railway) ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि खन्ना बंजारी और महरोई रेलवे स्टेशनों पर हो रहे नॉन इंटरलॉकिंग के काम की वजह से कुछ ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रभावित होने वाली ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की है.

कैंसिल की जाने वाली ट्रेनों की डीटेल्स

  • जबलपुर से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11651, जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • सिंगरौली से जबलपुर तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 11652, सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 जनवरी तक रद्द रहेगी.
  • भोपाल से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22165, भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 14, 18 और 21 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • सिंगरौली और भोपाल तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22166, सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 17, 19 और 24 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • सिंगरौली से हजरत निजामुद्दीन तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22167, सिंगरौली-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 15 जनवरी और 22 जनवरी को रद्द रहेगी.
  • हजरत निजामुद्दीन से सिंगरौली तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 22168, हजरत निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस 16 जनवरी और 23 जनवरी को रद्द रहेगी.

बताते चलें कि कटनी-सिंगरौली के बीच रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के खन्ना बंजारी और महरोई रेलवे स्टेशनों पर 12 जनवरी से 23 जनवरी तक प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है.