भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने पठानकोट छावनी से जम्मूतवी रेल सेक्शन के बीच रेलवे क्रासिंगों पर सीमति ऊंचाई के सबवे बनाने का फैसला लिया है. इससे क्रासिंगों को खत्म किया जा सकेगा. रेलवे इस काम के लिए 19 से 26 नवम्बर के बीच इस सेक्शन पर ट्रैफिक ब्लॉक ले रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने से कई ट्रेनें प्रभावित

ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने से जम्मू की ओर जाने वाली लगभग दो दर्जन से अधिक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. इनमें से कुछ ट्रेनों को जहां पूरी तरह से कैंसिल किया गया है वहीं कुछ ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. कुछ ट्रेनों के चलने के समय में बदलाव किया गया है.

देखें प्रभावित ट्रेनों की लिस्ट

इन ट्रेनों को पूरी तरह कैंसिल किया गया

जिन ट्रेनें को पूरी तरह से कैंसिल किया गया है उनमें गोरखपुर से जम्मू के बीच चलने वली अमरनाथ एक्सप्रेस, इंदौर से माता वैष्णों देवी कटरा के बीच चलने वाली मालवा एक्सप्रेस, कामाख्या से श्री माता वैषणों देवी कटड़ा के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन सहित कुछ और ट्रेनें शामिल हैं.