नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 12 पर वाशेबल एप्रन को नए सिरे बनाया जाना है. इसके चलते भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस को 06.03.2020 तक कैंसिल करने का फैसला लिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

आंशिक रूप से रद्द रेलगाडियां

ट्रेन संख्या 14211/14212 नई दिल्ली-आगरा छावनी-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस अपनी यात्रा नई दिल्ली की बजाय हजरत निजामुद्दीन से शुरू और खत्म करेगी. ये ट्रेन नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.

रोककर चलायी जाने वाली रेलगाडियां

रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक रेलगाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी-कटरा हिमसागर एक्सप्रेस/16687 मंगलौर-कटरा नवयुग एक्सप्रेस/11449 जबलपुर-कटरा/16031 चेन्नई-कटरा अंडमान एक्सप्रेस/19803 कोटा-कटरा एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को इस दौरान रात 10.30 बजे तक निजामुद्दीन स्टेशन पर रोका जाएगा.

ये ट्रेन रहेगी कैंसिल

लखनऊ से रायबलेरी के बीच नॉन इंटरलॉकिंग के काम के चलते रेलवे ने ट्रेन संख्या 54254/54253 लखनऊ (Lucknow)- प्रयाग घाट (Prayag Ghat) - लखनऊ (Lucknow) पैसेंजर ट्रेन को 24.01.2020  तक कैंसिल करने का ऐलान किया गया है.

इन ट्रेनों को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया

रेलवे ने ट्रेन संख्या 14219 वाराणसी (Varanasi) - लखनऊ (Lucknow) इंटरसिटी एक्सप्रेस को 24.01.2020 रायबरेली (Raebareli) तक ही चलेगी . वहीं ट्रेन संख्या 14220 लखनऊ (Lucknow)-  वाराणसी (Varanasi) इंटरसिटी एक्सप्रेस 24.01.2020 तक रायबरेली से ही चलेगी. लखनऊ रायबरेली के बीच ये ट्रेन कैंसिल रहेगी.

इन ट्रेनों के मार्ग में किया गया बदलाव

ट्रेन नम्बर 12355 राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar)- जम्मू तरी (Jammu Tawi) अर्चना एक्सप्रेस (Archana Express) 21.01.2020 को वाराणसी- फैजाबाद और लखनऊ हो कर चलाई जाएगी.

ट्रेन नम्बर 12875 पुरी (Puri) - नई दिल्ली (New Delhi) निलांचल एक्सप्रेस (Neelanchal Express)  19.01.2020 और 21.01.2020 को वाराणसी- सुलतानपुर और लखनऊ हो कर चलेगी.

ट्रेन संख्या 13005 हावड़ा (Howrah)-  अमृतसर (Amritsar) मेल 19.01.2020 से 23.01.2020 के बीच वाराणसी- सुलतानपुर और लखनऊ हो कर चलायी जाएगी.