भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) के कारण 31 मार्च तक सभी ट्रेनें कैंसिल कर दी हैं. समाचार एजेंसी ANI की खबर के मुताबिक रेल मंत्रालय (Railway Ministry) ने वायरस को देश में फैलने से रोकने के लिए यह ऐहतियाती कदम उठाया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक राजेश दत्त बाजपेयी ने अपने बयान में कहा, "31 मार्च की मध्यरात्रि तक मालगाड़ी को छोड़कर कोई भी ट्रेन नहीं चलाई जाएगी." बाजपेयी ने कहा कि कम से कम उपनगरीय सेवाएं और कोलकाता मेट्रो रेल सेवा 22 मार्च की आधी रात तक चलती रहेगी. इसके बाद यह सेवाएं 31 मार्च की मध्यरात्रि तक रोक दी जाएंगी.

महाराष्ट्र और बिहार में कोविड -19 की दो ताजा मौतों की खबरों के बीच राष्ट्रीय परिवहन ने यह फैसला लिया है. रविवार को कोविड -19 रोगियों की कुल संख्या 300 का आंकड़ा पार कर गई.

रेलवे मंत्रालय ने एक Tweet में कहा, "रेलवे को ट्रेनों में कोरोनावायरस संक्रमित यात्रियों के कुछ मामले मिले हैं. ऐसे में यात्रा जोखिम भरी रहती है. ट्रेन यात्रा से बचें, क्योंकि यदि आपका सहयात्री कोविड-19 से संक्रमित रहा तो आपके संक्रमित होने का खतरा बना रहेगा, इसलिए कुछ दिनों तक सभी यात्राएं स्थगित कर दें और खुद को व अपनों का सुरक्षित रखें."

रेलवे की ओर से यह अपील ऐसे समय में की गई है, जब देश में कोविड-19 से संक्रमित मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है. रेलवे ने दिल्ली निवासी एक दंपति को शनिवार को काजीपेट रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरु-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस से उतारा था. पिछले कुछ दिनों में इस प्रकार से उतारे जाने वाले यात्रियों की कुल संख्या 12 हो गई है.

गौरतलब है कि एहतियात के तौर पर भारतीय रेलवे ने पहले ही कुल 245 ट्रेनों को रद्द कर दिया है और प्लेटफॉर्म टिकट की कीमतों को भी 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है.

'जनता कर्फ्यू' के दौरान यहां रविवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और आनंद विहार रेलवे स्टेशन बिल्कुल सुना दिखाई पड़ रहा है. रेलवे प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर घोषित किए गए 'जनता कर्फ्यू' को देखते हुए शनिवार रात 12:00 बजे से आज रात (रविवार) 10:00 बजे तक कोई भी पैसेंजर ट्रेन नहीं चला रही है. इसके साथ ही उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को घटाकर न्यूनतम स्तर पर कर दिया गया है.

रेलवे के मुताबिक, 'जनता कर्फ्यू' के दौरान आज कुल 24 सौ यात्री ट्रेन नही चल रही है. गौरतलब है कि गैरजरूरी यात्रा टालने के लिए रेलवे ने पहले ही 245 यात्री ट्रेनें रद्द कर दी थीं. मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में कैटरिंग सर्विस को पहले ही बंद कर दिया गया है. कोरोनावायरस संक्रमण को देखते हुए आईआरसीटी ने पहले ही फूड प्लाजा, जन आहार केंद्र को बंद कर दिया था.