Business Idea: भारतीय रेलवे से हर रोज करोड़ों लोग सफर करते हैं. ऐसे में आप रेलवे के साथ मिलकर सफर के साथ कमाई भी कर सकते हैं. IRCTC के साथ मिलकर आप हर महीने हजारों की कमाई कर सकते हैं. अगर आप भी घर बैठे कुछ एक्स्ट्रा कमाई करना चाहते हैं, तो Indian Railways के पास आपके लिए एक शानदार मौका है. आपको बस इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के वेबसाइट पर जाकर एजेंट बनने के लिए अप्लाई करना होगा. जिसके जरिए आप हर महीने घर बैठे हजारों रुपये कमा सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसमें आपको एक IRCTC के टिकट एजेंट के तौर पर काम करना होगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) के एक डेटा के मुताबिक, देश में करीब 55 फीसदी लोग अप ऑनलाइन टिकट बुक कराते हैं, ऐसे में IRCTC का ऑथराइज्ड टिकट एजेंट बनना आपको काफी मुनाफा करा सकता है. ये टिकट एजेंट हर तरह के टिकट बुक कर सकते हैं, इसमें तत्काल, वेटिंग लिस्ट और आरएसी शामिल है. एक टिकट बुक करने में एजेंट को अच्छा कमीशन मिलता है.

कैसे होती है कमाई

एक एजेंट के तौर पर, अगर आप एक नॉन एसी कोच का टिकट बुक कर रहे हैं तो आपको आईआरसीटीसी (IRCTC) की ओर से 20 रुपए प्रति टिकट और अगर एसी क्लास का टिकट बुक कर रहे हैं तो हर टिकट पर 40 रुपए तक का कमीशन मिलेगा. इसके अलावा टिकट के किराए का 1% भी एजेंट को ही जाता है. यहां दिलचस्प बात यह है कि एजेंट के पास टिकट बुक करने की कोई सीमा नहीं है. वो चाहे तो महीनेभर कितने ही टिकट बुक कर सकता है. 

एजेंट बनने के लिए कितना चार्ज देना होगा

  • 1 साल की एजेंसी के लिए 3,999 रुपए
  • 2 साल की एजेंसी के लिए 6,999 रुपए
  • 1 महीने में 100 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 10 रुपए फीस होगी चार्ज
  • 1 महीने में 101 से 300 टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 8 रुपए फीस होगी चार्ज
  • 1 महीने में 300 से ज्यादा टिकट बुक करने पर हर टिकट पर 5 रुपए फीस होगी चार्ज

कैसे बनें आईआरसीटीसी एजेंट

  • एक ऑनलाइन फॉर्म भरें और उसे सब्मिट करें
  • आईआरसीटीसी को साइन किया हुआ एप्लीकेशन और डेकलेरेशन फॉर्म है स्कैन्ड करके भेजें
  • IRCTC आपके डॉक्यूमेंट्स वेरिफाई करेगा
  • IRCTC ID बनाने के लिए 1,180 रुपए भरने होंगे
  • OTP और वीडियो वेरिफिकेशन के बाद डिजिटल सर्टिफिकेट बनेगा
  • डिजिटल सर्टिफिकेट मिलने के बाद आईआरसीटीसी फीस भरनी होगी
  • फीस मिलने के बाद आपको आईआरसीटीसी क्रेडेंशियल मिल जाएंगे

किन डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत

  • PAN कार्ड
  • आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर
  • वैलिड ई-मेल आईडी (E-Mail ID)
  • फोटो
  • एड्रेस प्रुफ
  • डेक्लेरेशन फॉर्म और एप्लीकेशन फॉर्म

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें