Indian Railways: भीषण गर्मी को देखते हुए रेलवे ने पूरी कर ली अपनी तैयारी, पैसेंजर्स की सुविधा के लिए उठाए ये कदम
Indian Railways: रेलवे ने पैसेंजर्स को भीषण गर्मी से राहत देने के लिए कई सारी तैयारियां की है. रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है.
Indian Railways: रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने गर्मियों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सभी रेलवे जोन को पत्र लिखकर सामान्य श्रेणी के डिब्बों में सभी मूलभूत सुविधाएं सनिश्चित करने का निर्देश दिया है. रेलवे बोर्ड का यह पत्र ट्रेनों के सामान्य श्रेणी के डिब्बों में यात्रियों की भारी भीड़ होने की तस्वीरें सोशल मीडिया मंचों पर आने के बाद जारी हुआ है.
रेलवे बोर्ड में सदस्य (परिचालन एवं व्यापार विकास) जया वर्मा सिन्हा की तरफ से लिखे गए इस पत्र में रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों, खासकर साधारण डिब्बों में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा गया है.
उत्तर रेलवे ने उठाए ये कदम
उत्तर रेलवे (Northern Railway) ने ट्वीट कर कहा, "रेल यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे द्वारा गर्मी के मौसम में रेलवे स्टेशनों पर शीतल जल के साथ-साथ कई अतिरिक्त व्यवस्था की गई है."
पैसेंजर्स के लिए किया पानी का इंतजाम
सामान्य श्रेणी के डिब्बे सभी मेल एवं एक्सप्रेस ट्रेनों के अगले और पिछले छोर पर ही होते हैं. इस वजह से कई स्टेशनों के प्लेटफॉर्म पर उन्हें पीने के पानी एवं खानपान की दुकानों जैसी मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पाती हैं.
सभी रेलवे जोन के महाप्रबंधकों को ट्रेनों के प्रत्येक ठहराव पर किफायती खाना, पेयजल और अनारक्षित डिब्बों के पास वेंडिंग ट्रॉली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सेवा गुणवत्ता में सुधार के लिए नियत स्टेशनों पर सामान्य श्रेणी के डिब्बों की सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें