Indian Railways: रेलवे अपने पैसेंजर्स को नई-नई सुविधाएं देने के लिए लगातार कई तरह के कदम उठाती रहती है. ऐसी ही एक पहल के रूप में अब लोगों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के कुछ प्लेटफॉर्म बदले-बदले से नजर आने वाले हैं. रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के 3 प्लेटफॉर्म एक प्राइवेट कंपनी BL Agro के हवाले कर दिया है. अब इन प्लेटफॉर्म पर आने पर पैसेंजर्स का स्वागत 'बैल कोल्हू' और 'नॉरिश' करते नजर आएंगे. कंपनी ने बताया कि प्लेटफॉर्म नंबर 14,15 और 16 के ब्रांडिंग का अधिकार पाने वाली पहली कंपनी बन गई है.

एक साल के लिए मिला अधिकार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BL Agro भारत में FMCG की एक अग्रणी कंपनी है, जो कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म 14, 15 और 16 के नाम रखने का अधिकार पाने वाली पहली कंपनी बन गई है. BL Agro के पास एक साल के लिए अधिकार मिला है, जो कि इस साल अक्टूबर से शुरू होता है. यह पहली बार है जब किसी प्राइवेट कंपनी को इस तरह का अधिकार मिला है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

बताया जा रहा है कि इस समझौते के साथ प्लेटफॉर्म 14 और 15 को नॉरिश प्लेटफॉर्म (Nourish Platform) और अजमेरी गेट की तरफ प्लेटफॉर्म 16 को 'बेल कोल्हू प्लेटफॉर्म नंबर 16' (Bail Kolhu Platform 16) के रूप में ब्रांडेड किया जाएगा.

प्लेटफॉर्म 14,15 और 16 क्यों है खास

बीएल एग्रो (BL Agro) के मैनेजिंग डायरेक्टर आशीष खंडेलवाल ने बताया कि कंपनी  प्लेटफॉर्म 14, 15 और 16 को चुना क्योंकि वहां से जाने वाली अधिकांश ट्रेनें बिहार और उत्तर प्रदेश के लिए हैं. यह दो राज्य कंपनी के कस्टमर्स के लिए खास है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर औसतन, प्रत्येक प्लेटफॉर्म प्रतिदिन 13 से 23 ट्रेनों का संचालन करता है, और पूरे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या 2 लाख से अधिक है. फेस्टिव सीजन में यह 6 लाख तक पहुंच जाती है. 

प्लेटफॉर्म का होगा विकास

नई दिल्ली प्लेटफॉर्म पर 'Nourish Platform 14 and 15' और 'Bail Kolhu Platform 16' का नया स्टाइल प्लेटफॉर्म पर सभी स्थानों पर देखा जाएगा. इसके साथ ही प्लेटफॉर्म पर पैनल, होर्डिंग, विनाइल रैपिंग, और बहुत कुछ, बेल कोल्हू के एंडोर्सर्स मनोज बाजपेयी, पंकज त्रिपाठी, और नवाजुद्दीन सिद्दीकी, और नूरिश की ब्रांड एंबेसडर शिल्पा शेट्टी को संबंधित प्लेटफॉर्म में स्पोर्ट करने की अनुमति मिलती है.

रेलवे की रचनात्मक पहल

रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसे एक नई और अभूतपूर्व अवधारणा है, जहां एक निजी संस्था को प्लेटफॉर्म ब्रांडिंग के लिए लाइसेंस दिया जाता है. बीएल एग्रो के चेयरमैन घनश्याम खंडेलवाल ने कहा कि यह भारतीय रेलवे द्वारा की गई एक सराहनीय पहल है, और मैं इस तरह के प्रगतिशील दृष्टिकोण के लिए मंत्रालय को बधाई देता हूं. यह वास्तव में हमारे लिए एक ऐतिहासिक क्षण है.