महाराष्ट्र और गुजरात के बीच चलने वाली कई ट्रेनों का शेड्यूल बदला, करना है सफर तो यहां देख लें टाइम टेबल
Indian Railways: महाराष्ट्र और गुजरात में सफर करने वाले पैसेंजर्स के लिए जरूरी खबर है. वेस्टर्न रेलवे ने अपनी कई सारी ट्रेनों के समय में बदलाव किया है. यहां देखिए पूरा शेड्यूल.
Indian Railways: महाराष्ट्र और गुजरात के बीच सफर करने वालों के लिए एक बहुत ही जरूरी खबर है. इन रूट्स पर चलने वाली कई गाड़ियों के टाइम टेबल में वेस्टर्न रेलवे ने बदलाव कर दिया है. Western Railway ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. पश्चिमी रेलवे ने ट्वीट कर बताया कि पैसेंजर्स को सहूलियत के लिए और ट्रेनों को सही समय पर अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचने के लिए रेलवे ने ये कदम उठाया है. इसमें से कुछ ट्रेनों के ओरिजिन स्टेशनों का टाइम बदला है, जबकि कुछ गाड़ियों के मार्ग में पड़ने वाले स्टेशनों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. आइए देखते हैं इन गाड़ियों का नया टाइम टेबल.
किन गाड़ियों का बदला शेड्यूल
- गाड़ी संख्या 22474- बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस - बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 14.50 पर निकलने वाली ये गाड़ी 28 मार्च, 2023 से 14.40 पर निकला करेगी.
- गाड़ी संख्या 22951 - बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम एक्सप्रेस - बांद्रा टर्मिनस से दोपहर 14.50 पर निकलने वाली ये गाड़ी 31 मार्च, 2023 से 14.40 पर निकला करेगी.
- गाड़ी संख्या 09171 - सूरत-भरूच मेमू - सूरत से शाम 18.18 पर निकलने वाली ये ट्रेन 28 मार्च, 2023 से 18.37 पर निकला करेगी.
- गाड़ी संख्या 19407 - अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस - अहमदाबाद से रात 21.55 पर निकलने वाली ये गाड़ी 30 मार्च, 2023 से 21.45 पर निकला करेगी.
इन गाड़ियों की टाइमिंग में भी हुआ बदलाव
- गाड़ी संख्या 12931 - मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद डबल डेकर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 19217 - बांद्रा टर्मिनस-वेरावल सौराष्ट्र जनता एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 14708 - बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर रणकपुर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 22929 - दहानू रोड-वडोदरा सुपरफास्ट एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 09155 - सूरत-वडोदरा मेमू स्पेशल
- गाड़ी संख्या 22476 - कोएंबटूर-हिसार एसी एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 20923 - तिरुनेलवेली-गांधीधाम हमसफर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 20931 - कोचुवेली-इंदौर एक्सप्रेस
- गाड़ी संख्या 20909 - कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस
यहां चेक करें पूरा शेड्यूल
वेस्टर्न रेलवे ने अपने ट्वीट में बताया कि पैसेंजर्स की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने कई गाड़ियों की टाइमिंग में बदलाव किया है. इससे ट्रेनों को समय पर अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद मिलेगी. अगर आपको अपने ट्रेनों के शेड्यूल की पूरी जानकारी चाहिए तो इसके लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in पर विजिट करना होगा.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें