स्लीपर कोच में बुक टिकट AC3 में हो गया कन्फर्म? क्या इसके लिए देना होगा एक्स्ट्रा किराया? जानें रेलवे की ये खास स्कीम
Indian Railways: ट्रेन के सफर के दौरान अगर अचानक से आपका क्लास अपग्रेड हो जाए तो? क्या आपको इसके लिए एक्स्ट्रा किराया देना होगा? आइए जानते हैं इस बारे में सबकुछ.
Indian Railways: ट्रेन के सफर के दौरान कई बार ऐसा होता है कि आपने टिकट बुक तो कराया है स्लीपर क्लास में, लेकिन आपका बर्थ कन्फर्म हो जाता है AC3 में. अब रेलवे के तरफ से दिए गए इस मेहरबानी को लेकर आप खुश होने के बजाए परेशान भी हो सकते हैं कि कहीं इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज तो नहीं देना होगा. साथ ही ये भी सवाल होगा कि आखिर रेलवे आपके ऊपर यूं मेहरबान हुई कैसे? तो हम आपको बता दें कि रेलवे की ये मेहरबानी एक खास स्कीम है, जिसका नाम है - ऑटो अप्रगेडेशन स्कीम. रेलवे ने इस स्कीम को काफी सोच-समझकर अपने फायदे के लिए बनाया है, जिससे ट्रेन में कोई सीट खाली न जाए.
क्या है ये स्कीम
दरअसल ट्रेन के अपर क्लास कोच- जैसे AC1, AC2 अपने महंगे किराए के कारण कई बार खाली रह जाते हैं. ऐसे में इन बर्थ के खाली जाने से रेलवे को काफी नुकसान उठाना पड़ता था. इसके बाद काफी सोच-विचार कर रेलव ने इस ऑटो अपग्रेड स्कीम को लॉन्च किया, जिसमें अपर क्लास में कोई बर्थ खाली रह जाने पर एक क्लास नीचे वाले पैसेंजर को उस क्लास में अपग्रेड कर दिया जाता है.
कैसे काम करती है ये स्कीम
इस स्कीम को हम ऐसे समझ सकते हैं कि मान लीजिए एक ट्रेन के फर्स्ट एसी में 4 सीट खाली है और सेकेंड एसी में 2 सीट खाली है, तो सेकेंड एसी के कुछ पैसेंजर्स का टिकट अपग्रेड कर उन्हें फर्स्ट एसी में डाल दिया जाएगा और सेकेंड एसी में थर्ड एसी के पैसेंजर्स को अपग्रेड कर दिया जाएगा. इसके बाद थर्ड एसी में कुछ सीटें खाली हो जाएंगी, जिसमें थर्ड एसी में वेटिंग लिस्ट वाले पैसेंजर्स को जगह मिल जाएगी. इस तरह से ट्रेन के किसी कोच की बर्थ खाली नहीं जाएगी.
किसका टिकट होता है अपग्रेड
टिकट बुक करते समय IRCTC आपसे एक ऑप्शन में पूछ लेती है कि क्या आप अपने टिकट पर ऑटो अपग्रेड के लिए तैयार हैं. अगर आप हां का ऑप्शन चुनते हैं तो आपका टिकट अपग्रेड होगा और नहीं चुनते हैं तो नहीं होगा. अगर पैसेंजर कोई ऑप्शन नहीं चुनता है, तो इसे हां माना जाएगा.
क्या आपका PNR बदल जाएगा
किसी पैसेंजर का टिकट अपग्रेड होने पर उसके PNR में कोई बदलाव नहीं होता है. अपनी यात्रा से जुड़े किसी भी तरह की जानकारी के लिए वह अपने मूल PNR का ही इस्तेमाल करेगा. वहीं, अगर टिकट अपग्रेड होने के बाद वह अपनी टिकट कैंसिल कराता है, तो उसे अपने मूल टिकट के हिसाब से रिफंड मिलेगा, न कि अपग्रेडेड क्लास के हिसाब से.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें