Indian Railways: सर्दियों के मौसम में कोहरे की वजह बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द किया गया है, जिससे यात्रियों को कई तरह की मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों को दूसरी ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है और जो ट्रेनें चल रही हैं, उनमें यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है. हालांकि, भारतीय रेल ने यात्रियों को एक बड़ी राहत दी है. रेलवे ने पहले से चलाई जा रही कुछ स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) की ट्रिप में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी और वे आसानी से अपने गंतव्य पर पहुंच पाएंगे. भारतीय रेल ने उन सभी ट्रेनों की डीटेल्स शेयर की हैं, जिनकी ट्रिप में बढ़ोतरी की जा रही है.

इन ट्रेनों की ट्रिप्स में की जाएगी बढ़ोतरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दादर से बलिया तक सप्ताह में 3 दिन चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01025, दादर-बलिया स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 30 दिसंबर, 2022 तक (7 एक्स्ट्रा ट्रिप) बढ़ाया जा रहा है. ये ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दादर से प्रस्थान करती है.

2. बलिया से दादर तक सप्ताह में 3 दिन चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01026, बलिया-दादर स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 1 जनवरी, 2023 तक (7 एक्स्ट्रा ट्रिप) बढ़ाया जा रहा है. ये ट्रेन बुधवार, शुक्रवार और रविवार को बलिया से प्रस्थान करती है.

3. दादर से गोरखपुर तक सप्ताह में 4 दिन चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01027, दादर-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 31 दिसंबर, 2022 तक (9 एक्स्ट्रा ट्रिप) बढ़ाया जा रहा है. ये ट्रेन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को दादर से प्रस्थान करती है.

4. गोरखपुर से दादर तक सप्ताह में 4 दिन चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 01028, गोरखपुर-दादर स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 2 जनवरी, 2023 तक (9 एक्स्ट्रा ट्रिप) बढ़ाया जा रहा है. ये ट्रेन सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को गोरखपुर से प्रस्थान करती है.

5. सूरत से सूबेदारगंज तक सप्ताह में 1 दिन चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09117, सूरत-सूबेदारगंज साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 30 दिसंबर, 2022 तक (2 एक्स्ट्रा ट्रिप) बढ़ाया जा रहा है. ये ट्रेन शुक्रवार को सूरत से प्रस्थान करती है.

6. सूबेदारगंज से सूरत तक सप्ताह में 1 दिन चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 09118, सूबेदारगंज-सूरत साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन की सेवाओं को 31 दिसंबर, 2022 तक (2 एक्स्ट्रा ट्रिप) बढ़ाया जा रहा है. ये ट्रेन शनिवार को सूबेदारगंज से प्रस्थान करती है.

बताते चलें कि इन स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप में बढ़ोतरी करने से सिर्फ उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के रेल यात्रियों को ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और गुजरात के यात्रियों को भी बड़ी राहत मिलेगा. रेलवे ने यात्रियों के लिए इन ट्रेनों के बारे में एक अन्य जरूरी जानकारी शेयर की है. रेलवे ने कहा है कि इन स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग, स्टॉपेज, रूट आदि पहले जैसे ही रहेंगे.