Indian Railways: रेल यात्रियों को सुविधाजनक और आरामदायक सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल ने एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय रेल के उत्तर मध्य रेलवे ( North Central Railway) ने उत्तर प्रदेश के सूबेदारगंज और तेलंगाना के सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल सुपरफास्ट ट्रेन की सेवाओं में बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं, उत्तर मध्य रेलवे ने इस स्पेशल ट्रेन में एक्स्ट्रा डिब्बे लगाने का भी फैसला किया है. रेलवे के इस फैसले से सिर्फ उत्तर प्रदेश और तेलंगाना ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को भी काफी सुविधाएं मिलेंगी. उत्तर मध्य रेलवे ने सूबेदारगंज और सिकंदराबाद के बीच चलने वाली इस सुपरफास्ट साप्ताहिक ट्रेन में किए गए बदलाव की डीटेल्स शेयर की हैं.

सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूबेदारगंज से सिकंदराबाद तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04121, सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 2 फरवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक गुरुवार को चलाई जाएगी. इसी तरह, सिकंदराबाद से सूबेदारगंज तक चलाई जाने वाली गाड़ी संख्या- 04122, सिकंदराबाद-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 3 फरवरी से 31 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार को चलाई जाएगी.

उत्तर मध्य रेलवे ने बताया है कि गाड़ी संख्या- 04121/04122 सूबेदारगंज-सिकंदराबाद-सूबेदारगंज सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन में अस्थाई रूप से स्लीपर क्लास का 1 एक्स्ट्रा कोच भी बढ़ाया जाएगा. डिब्बे की संख्या में होने वाली ये बढ़ोतरी सूबेदारगंज से 02 फरवरी से 30 मार्च तक और सिकंदराबाद से 3 फरवरी से 31 मार्च तक लागू रहेगी. स्लीपर क्लास के डिब्बे में होने वाली इस बढ़ोतरी के बाद इस ट्रेन में स्लीपर क्लास के कुल 6 डिब्बे हो जाएंगे. इसके अलावा इसमें सेकेंड क्लास एसी का 1, थर्ड क्लास एसी के 6, जनरल क्लास के 4 और एसएलआर/डी के 2 सहित कुल 19 डिब्बे हो जाएंगे.

किन स्टेशनों पर रुकती है सूबेदारगंज-सिकंदराबाद सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन  

बताते चलें कि सूबेदारगंज और सिकंदराबाद के बीच चलाई जाने वाली ये स्पेशल ट्रेन अपनी यात्रा के दौरान फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, पुखरायां, उरई, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, बीना, भोपाल, इटारसी, नागपुर, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मंचिर्याल, पेदापल्ली और काजीपेट रेलवे स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकती है.