रेलवे ने दिवाली पर घर जाने वाले लागों की मांग को ध्यान में रखते हुए विशेष रेलगाड़ियों की घोषणा की है. हर साल दिल्ली से लखनऊ और आसपास के इलाकों में जाने के लिए यात्रियों की मांग काफी अधिक रहती है. ऐसे में रेलवे ने लखनऊ के लिए दो रेलगाड़ियों की घोषणा की है. इनमें से एक रेलगाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से व एक गाड़ी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलायी जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं गाड़ियों के बारे में पूरी जानकारी ...

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए विशेष रेलगाड़ी

दिवाली पर लखनऊ जाने वाले यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने लखनऊ हजरत निजामुद्दन रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए विशेष ट्रेन की घोषणा की है. यह गाड़ी सप्ताह में एक दिन चलायी जाएगी. यह गाड़ी कुल 10 फेरे लगाएगी. इस रेलगाड़ी को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर प्रत्येक सोमवार को 15 अक्तूबर से 12 नवम्बर के बीच चलाया जाएगा. वहीं लखनऊ से यह रेलगाड़ी हर गुरुवार को 18 अक्तूबर से 15 नवम्बर के बीच चलाई जाएगी. इस रेलगाड़ी में 1 फस्ट एसी, 02 सेकेंड के अलावा 3 एसी डिब्बे लगाए गए हैं. रास्ते में यह रेलगाड़ी गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

आनंद विहार रेलवे स्टेशन से लखनऊ के लिए विशेष रेलगाड़ी

दिवाली पर मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आनंद विहार से भी लखनऊ के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 17 अक्तूबर से 14 नवम्बर के बीच आनंद विहार रेलवे स्टेशन से प्रत्येक बुधवार को चलायी जाएगी. वहीं लखनऊ से यह रेलगाड़ी 16 अक्तूबर से 13 नवम्बर के बीच चलेगी. यह रेलगाड़ी रास्ते में गाजियाबाद, बरेली व मुरादाबाद रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.