रेलवे की ओर से उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में गजरौला - मुरादाबाद - रोजा रेल सेक्शन पर 10 दिसम्बर को ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया. यह ट्रैफिक ब्लॉक लगभग पांच घंटे का है. इस दौरान इस रेल खंड पर रेलवे की ओर से कई सारे काम किए जाने हैं. ऐसे में इस रूट पर गाड़ियों का परिचालन कुछ देर बंद रहेगा जिससे उत्तर प्रदेश, बिहार व कोलकाता तक जाने वाली कुछ गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये रेलगाड़ी रहेगी रद्द

मुरादाबाद मंडल में ट्रैफिक ब्लॉक के चलते 10 दिसम्बर को मुरादाबाद - दिल्ली - मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी की सेवाओं को पूरी तरह से रद्द किया गया है. वहीं मुरादाबाद - रामनगर - मुरादाबाद के बीच चलने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी की सेवाओं को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है. यह गाड़ी पीपलसना से मुरादाबाद के बीच रद्द रहेगी.

इन गाड़ियों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

अमृतसर से कोलकाता के बीच चलने वाली दुर्गियाना एक्सप्रेस व नई दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली काशीविश्वनाथ एक्सप्रेस को 10 दिसम्बर को रास्ते में 35 मिनट के लिए रोक कर चलाया जाएगा. वहीं केालकाता से जम्मू तवी के बीच चलने वाली सियालदह एक्सप्रेस को रास्ते में 30 मिनट रोक कर चलाया जाएगा.

इन गाड़ियों के समय में किया गया बदलाव

जम्मू तवी से हावड़ा के बीच चलने वाली हिमगिरी एक्सप्रेस, सियालदह एक्सप्रेस, जम्मू तवी - काठगोदाम गरीबरथ एक्सप्रेस, लालगढ़ से डिब्रुगढ़ के बीच चलने वाली अवध असम एक्सप्रेस रेलगाड़ियों को 09 दिसम्बर को इनके निर्धारित समय से देरी से चलाया जाएगा.