भारतीय रेलवे ने लखनऊ मंडल में तकिया और बीघापुर रेल सेक्शन के बीच व बीघापुर से उन्नाव रेल सेक्शन के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया है. इस ट्रैफिक ब्लॉक के चलते कई रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

07 घंटे का लिया गया है ब्लॉक

रेलवे की ओर से लखनऊ मंडल में 10 जुलाई को सुबह 06 बजे से दोपहर 01 बजे तक ब्लॉक लिया गया है. इस दौरान लिमिटेड हाइट सबवे बनाने का काम किया जाना है. ये काम दलमऊ और उन्नाव सेक्शन पर होगा.

 

इन रेलगाड़ियों को किया गया रद्द

रेलने वे प्रयाग रेलवे स्टेशन से कानपुर के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 14101/14102 को 10 जुलाई को रद्द करने का निर्णय लिया है.

रायबरेली से ऊंचाहार होते हुए कानपुर तक जाने वाली गाड़ी संख्या 54153 को 10 जुलाई को रद्द किया गया है.

कानपुर से ऊंचाहार होते हुए रायबरेली जाने वाली गाड़ी संख्या 54154 को 09 जुलाई को रद्द किया गया है.

रायबरेली से कानपुर के बीच चलने वावली पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 54211 दिनांक 10.07.2019 & 11.07.2019 को रद्द रहेगी.  

कानपुर- रायबरेली पैसेंजर ट्रेन गाड़ी संख्या 54212 को 09.07.2019 & 10.07.2019 को रद्द किया गया है.

इन रेलगाड़ियों के मार्ग में हुआ बदलाव

रेलवे ने गाड़ी संख्या 14218 चंड़ीगढ़ - इलाहबाद के बीच चलने वाली ऊंचाहार एक्सप्रेस के मार्ग को 09 जुलाई को बदलने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी कानपुर - लखनऊ - रायबरेली और ऊंचाहार हो कर चलाई जाएगी.