भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने कोहरे के चलते कैंसिल चल रही 40 से अधिक ट्रेनों की सेवाओं को बहाल करने का ऐलान किया है. इन ट्रेनों की सेवाओं को मार्च के पहले सप्ताह में बहाल कर दिया जाएगा. इन ट्रेनों में कई मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें भी शामिल हैं. होली के चलते इन ट्रेनों की सेवाएं बहाल किए जाने से उत्तर भारत में होली पर घर जाने वाले यात्रियों को आसानी से कन्फर्म टिकट मिल सकेगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों की सेवाएं हुईं बहाल

जिन ट्रेनों की सेवाओं को बहाल किया गया है उनमें श्री गंगानगर - जम्मूतवी एक्सप्रेस, अजमेर- अमृतसर एक्सप्रेस, झारखंड स्वर्ण ज्यंति एक्सप्रेस, संतरागाछी - आनंद विहार साप्ताहिक, बस्ती- गोरखपुर एक्सप्रेस, अमृतसर - गोरखपुर एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं.

यहां देखें ट्रेनों की पूरी लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने शनिवार 29.02.2020 को 389 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. अगर आप भी रेल यात्रा करने वाले हैं तो अपनी ट्रेन की स्थिति जांच लें. सबसे अधिक पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया गया है. देश भर में रेलवे के अलग - अलग जोनों में चल रहे मरम्मत के काम करने को लिए कई ट्रैफिक ब्लॉक लिए गए हैं. ऐसे में गाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए इन गाड़ियों को कैंसिल किया गया है. रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वारी सिस्टम (NTS) पर कैंसिल की गई ट्रेनों की सूची जारी की गई.

139 पर फोन करके जाने अपनी ट्रेन की स्थिति

रेलवे ने जिन रेलगाड़ियों को कैंसिल किया गया है उनकी सूची रेलवे की वेबसाइट नेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम पर डाल दी है. वहीं स्टेशनों पर एनाउंसमेंट के जरिए यात्रियों को कैंसिल ट्रेनों की सूचना दी जा रही है. 139 सेवा पर एसएमएस कर के भी गाड़ियों की स्थिति जानी जा सकती है. वहीं जिन यात्रियों की रेलगाड़ी कैंसिल हो गई है वो अपना टिकट कैंसिल करा कर पूरा रिफंड प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में आप अपने रूट की दूसरी ट्रेन के विकल्प पर विचार कर सकते हैं.

 

भारतीय रेलवे पूरे देश में रोज लगभग 12600 रेलगाड़ियों को चलाता है. इसमें रोज लगभग 2.3 करोड़ लोग यात्रा करते हैं. भारतीय रेलवे की ओर से देश के अलग - अलग हिस्सों में समय - समय पर पटरियों की मरम्मत के लिए कई बार ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाते हैं. इसके चलते रेलगाड़ियों को बेहतर तरीके से चलाने के लिए रेलगाड़ियों को रद्द करना पड़ता है.