कोरोना वायरस (coronavirus outbreak in India) महामारी covid 19 के चलते देश में चल रहे लॉकडाउन के बीच आम लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने विशेष तौर से चलाई जा रही 20 स्पेशल पार्सल सर्विस ट्रेनों की सेवाओं को बढ़ाने का ऐलान किया है. पहले इन ट्रेनों को 15 अप्रैल तक चलाने का ऐलान किया था. अब अलग अलग ट्रेनों की सेवाओं को 15 से 28 अप्रैल तक बढ़ाने का ऐलान किया गया है. अगर आप अपने परिजनों को या किसी और को कोई जरूरी सामान (essential commodities) या पार्सल भेजना चाहते हैं तो आप भी अपना सामान इन ट्रेनों में बुक करा कर भेज सकते हैं. भारतीय रेलवे आपको देश में कहीं भी पार्सल भेजने की सुविधा उपलब्ध करा रहा है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पार्सल भेजने के लिए करना होगा ये काम

अगर आपको पार्सल बुक कराना है तो आपको अपना पार्सल लेकर रेलवे के करीबी पार्सल ऑफिस जाना होगा. यहां आपको पार्सल या कोई अन्य जरूरी सामान भारतीय रेलवे के पार्सल ऑफिस में बुक कराना होगा. बुकिंग के नियम वही है जो सामान्य दिनों में होते हैं.  रेलवे की ओर से चलाई गई विशेष पार्सल ट्रेन के जरिए ये पार्सल देश के हर हिस्से में पहुंचाया जा रहा है.  

ये होगा इन ट्रेनों का शिड्यूल

नई दिल्‍ली–गुवाहाटी-नई दिल्‍ली पार्सल एक्‍सप्रेस

00402/00401 नई दिल्‍ली–गुवाहाटी-नई दिल्‍ली पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी की सेवा पहले 15.04.2020 तक थी अब इस ट्रेन को 25.04.2020 तक चलाया जाएगा. ये ट्रेन नई दिल्‍ली से दोपहर 02.30 बजे चलेगी, अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 02.30 बजे गुवाहाटी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00401 गुवाहाटी-नई दिल्‍ली पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी दिनांक 28.04.2020 तक गुवाहाटी से दोपहर 01.15 बजे चलकर अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 01.30 बजे नई दिल्‍ली पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन कानपुर, लखनऊ, छपरा, बरौनी, कटिहार न्‍युकूच‍बिहार और न्‍युबंगोईगॉंव रेलवे स्‍टेशनों पर रुकेगी.

अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्‍सप्रेस

00464/00463 अमृतसर-हावड़ा-अमृतसर पार्सल एक्‍सप्रेस की सेवाओं को भी 25.04.2020 तक बढ़ाया गया है. ये ट्रेन अमृतसर से शाम 06.40  बजे चलकर अपनी यात्रा के तीसरे दिन सुबह 07.30 बजे हावड़ा  पहुँचेगी.  वापसी दिशा में 00463 हावड़ा-अमृतसर  पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 28.04.2020 तक चलाई जाएगी. ये ट्रेन हावड़ा  से शाम 07.10 बजे प्रस्‍थान करके अपनी यात्रा के तीसरे दिन  सुबह 08.30 बजे अमृतसर पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन लुधियाना, अम्‍बाला, दिल्‍ली जं0, मुरादाबाद, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्‍याय जंग्शन, पटना, झाझा और आसनसोल रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

दिल्‍ली जंग्शन-जम्‍मूतवी-दिल्‍ली जंग्शन

00403/00404 दिल्‍ली जं0-जम्‍मूतवी-दिल्‍ली जं0 पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी भी 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00403 दिल्‍ली जं0-जम्‍मूतवी पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 15.04.2020  की बजाए अब 25 अप्रैल तक दिल्‍ली जं0 से रात 10.30  बजे चलकर अगले दिन सुबह 08.15 बजे जम्‍मूतवी पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00404 जम्‍मूतवी-दिल्‍ली जं0 पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 16.04.2020 की बजाए अब  26.04.2020 तक चलेगी. जम्‍मूतवी से ये ट्रेन शाम 06.10 बजे चलकर अगले दिन तड़के 03.55 बजे दिल्‍ली जं0 पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन पानीपत, अम्‍बाला छावनी, लुधियाना और पठानकोट जं0  रेलवे स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.

ये है इन ट्रेनों का शिड्यूल 

S.No.

Train No.

Name

Extended up to

1

00901

Bandra Terminus – Ludhiana Parcel Special Express

24.04.2020

2

00902

Ludhiana–Bandra Terminus Parcel Special Express

26.04.2020

3

00915

Ahmedabad – Guwahati Parcel Special Express via Lucknow – Varanasi

23.04.2020

4

00916

Guwahati– Ahmedabad Parcel Special Express via Lucknow – Varanasi

26.04.2020

5

00911

Mumbai Central – Ferozpur Parcel Special

25.04.2020

6

00912

Ferozpur - Mumbai Central Parcel Special

25.04.2020

7

00619

Yeshwantpur –HazratNizamuddin Parcel Express

On 13.04.2020

8

00620

HazratNizamuddin- Yeshwantpur Parcel Express

On 15.04.2020

9

00763

Hyderabad – Amritsar Parcel Express

24.04.2020

10

00764

 Amritsar – Hyderabad Parcel Express

27.04.2020

11

00402

New Delhi – Guwahati Parcel Express

25.04.2020

12

00401

 Guwahati- New Delhi Parcel Express

28.04.2020

13

00464

Amritsar – Howrah Parcel Express

25.04.2020

14

00463

Howrah – Amritsar Parcel Express

28.04.2020

15

00403

Jammu tawi – Delhi Jn. Parcel Express

25.04.2020

16

00404

Delhi Jn. – Jammutawi Parcel Express

26.04.2020

17

00454

Kalka – Ambala Parcel Express

25.04.2020

18

00453

Ambala – Kalka Parcel Express

26.04.2020

19

00434

Dehradun – Delhi Jn. Parcel Express

25.04.2020

20

00433

Delhi Jn. – Dehradun Parcel Express

26.04.2020

 

 

कालका-अम्‍बाला  पार्सल एक्‍सप्रेस

00454/00453 कालका-अम्‍बाला-कालका पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी कुल 14 फेरे लगाएगी. गाड़ी संख्या 00454 कालका-अम्‍बाला  पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 25.04.2020 तक कालका से रात 08.00 बजे चलकर उसी दिन रात 09.50 बजे अम्‍बाला पहुँचेगी. वापसी दिशा में 00453 अम्‍बाला-कालका पार्सल एक्‍सप्रेस रेलगाड़ी 26.04.2020 तक अम्‍बाला  से सुबह 04.00  बजे चलकर उसी दिन सुबह 05.50 बजे कालका पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन चंडीगढ़  रेलवे स्‍टेशन पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.