भारतीय रेलवे (Indian Railways)  ने नई दिल्ली से डिब्रुगढ़ टाउन के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस रेलगाड़ी का टर्मिनल डिब्रुगढ टाउन से बदलकर डिब्रुगढ कर दिया है.

16 दिसम्बर से किया गया बदलाव
रेलवे ने सप्ताह में दो दिन चलने वाली 20505/20506 डिब्रुगढ़ टाउन–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के टर्मिनल में 16.12.2019 से बदलाव करने का फैसला लिया है. अब डिब्रुगढ टाउन की बजाए डिब्रुगढ़ से चलेगी.
 
U.P से गुजरने वाली ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने लखनऊ (Lucknow) मंडल में दिलकुशा केबन (Dilkusha Cabin) और मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhour Stations) के बीच रोड ओवर ब्रिज बननो के लिए ब्लॉक लिया है. इससे कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी
 
 

 
इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल
  •     गाड़ी संख्या 14221/14222 कानपुर (Kanpur) – अनवरगंज (Anwarganj) इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) को 20.12.2019, 21.12.2019, 29.12.2019 और 30.12.2019 को कैंसिल किया गया है.
  • गाड़ी संख्या 54333/54334 वाराणसी (Varanasi) – फैजाबाद (Faizabad)- लखनऊ (Lucknow) Passenger trains, को 20.12.2019, 21.12.2019, 29.12.2019, और 30.12.2019  को फैजाबाद से लखनऊ के बीच कैंसिल किया गया है.