अगर आप उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के शहर इलाहाबाद (Allahabad) के रहने वाले हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद महत्वपूर्ण है. दरअसल रेलवे ने अब तक इलाहाबाद सिटी के नाम से जाने वाले रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर प्रयागराज रामबाग रेलवे स्टेशन कर दिया है. अब इस स्टेशन का स्टेशन कोड PRRB होगा. पहले इस स्टेशन का स्टेशन कोड ALY था. गौरतलब है कि ये स्टेशन कोड टिकटों की बुकिंग में काफी काम आता है.
 
रेलवे ने इस स्टेशन का भी नाम बदला
इलाहाबाद सिटी के अलावा रेलवे ने प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन नाम बदल कर प्रयागराज संगम कर दिया है. पहले इस स्टेशन का स्टेशन कोड PYG था अब इसे बदल कर PYGS कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपको अब प्रयागघाट स्टेशन का टिकट बुक करना हो तो आप PYGS स्टेशन कोड के आधार पर बुकिंग करें. प्रयाग घाट रेलवे स्टेशन रेलवे के लखनऊ मंडल में पड़ता है. जबिक इलाहाबाद सिटी रेलवे स्टेशन पूर्वोत्तर रेलवे में पड़ता है.
 
बंद रहेगी रेलवे की ये सेवा
भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से दिल्ली स्थित पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किया जाना हैं. ये काम 22/23.02.2020 की रात पाँच घंटे तक चलेगा. 22.02.2020 को रात 11.45 बजे से दिनांक 23.02.2020 को सुबह 04.45 बजे तक ये काम चलेगी जिससे रेलवे की 139 सहित कई सेवाएं प्रभावित रहेंगी.
 
ये सेवाएं रहेंगी प्रभावित
पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) में तकनीकी सुधार का काम किए जाने के चलते इस दौरान कंप्यूट्राइजर रिजर्वेशन, चार्टिंग, इंटरनेट बुकिंग और 139 पर पूछताछ सेवाएं बंद रहेंगी. तकनीकी काम पूरा होने की इन सेवाओं को फिर से बहाल कर दिया जाएगा.
 

 
 
रेलवे ने 315 ट्रेनों को किया गया कैंसिल
इंडियन रेलवे ने 22 फरवरी 2020 (शनिवार) को 315 ट्रेनों को कैंसिल किया है. अगर आप भी आज कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें. रेलवे की ओर से कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही कुछ स्पेशल रेलगाड़ियों को भी कैंसिल करने का फैसला लिया गया है. इसमे सबसे ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों को कैंसिल किया है. इसके अलावा रेलवे ने 149 ट्रेनों के रुट्स में भी बदल दिए हैं.