भारतीय रेलवे (Indian Railways)  के जोन पश्चिम रेलवे (Western railway) ने यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए 17 मार्च, 2020 से भावनगर मंडल की 06 जोड़ी ट्रेनों मे स्थायी रूप से अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे. इससे बड़ी संख्या में यात्रियों को कन्फर्म सीट मिल सकेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों में बढ़ाए गए डिब्बे

  • गाड़ी संख्या 19260/19259 भावनगर- कोचुवेली - भावनगर एक्सप्रेस में 17 मार्च 2020 को भावनगर से और 19 मार्च 2020 से कोचुवेली से 02 स्लीपर और एक थर्ड एसी का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.  
  • गाड़ी संख्या 19262/19261 पोरबंदर- कोचुवेली- पोरबंदर एक्सप्रेस में 19 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 22 मार्च 2020 को कोचुवेली से 02 स्लीपर क्लास के और एक थर्ड एसी क्लास का एक्स्ट्रा कोच लगाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 12949/12950 पोरबंदर- संतरागांची- पोरबंदर एक्सप्रेस में 20 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 22 मार्च 2020 को संतरागांची से एक स्लीपर और एक एक्स्ट्रा थर्ड एसी कोच लगाया जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 19269/19270 पोरबंदर - मुजफ्फरपुर- पोरबंदर एक्सप्रेस में 19 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 22 मार्च 2020 को मुजफ्फरपुर से थर्ड एसी का अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 19263/19264 पोरबंदर - दिल्ली सराय रोहिल्ला- पोरबंदर एक्सप्रेस में 17 मार्च 2020 को पोरबंदर से तथा 19 मार्च 2020 को दिल्ली सराय रोहिल्ला से एक थर्ड एसी का एक एक्स्ट्रा कोच जोड़ा जाएगा.
  • गाड़ी संख्या 22935/22936 बांद्रा- पालिताना- बांद्रा एक्सप्रेस में 20 मार्च 2020 को बांद्रा से तथा 21 मार्च 2020 को पालिताना से एक स्लीपर कोच स्थायी रूप से और एक कोच अस्थाई रूप से अतिरिक्त कोच जोड़ा जाएगा.

रेलवे ने इन ट्रेनों की सेवाओं को किया बहाल

उत्तर रेलवे के प्रयाग (Prayag)- फाफामऊ (Phaphamau) रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक की डब्लिंग का काम किया जाना था. इसके लिए नान-इंटरलॉकिंग के काम के लिए ब्लॉक दिया गया था. रेलवे ने फिलहाल इस ब्लॉक को कैंसिल करने का ऐलान किया गया है. रेलवे ने इस काम के लिए कुछ गाड़ियों को कैंसिल किया था जबिक कुछ के रूट में बदलाव किया गया था. रेलवे ने इन ट्रेनों की सेवाओं को फिर से बहाल करने का ऐलान किया है.

इन कैंसिल ट्रेनों की सेवाओं को बहाल किया गया

  •     14231/14232 बस्ती-प्रयागराज संगम-बस्ती एक्सप्रेस
  •     14233/14234 प्रयागराज संगम-मनकापुर-प्रयागराज संगम सरयू एक्सप्रेस
  •     12165/12166 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-मंडुवाडीह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  •     12670/12669 छपरा-चन्नई-छपरा गंगा कावेरी एक्सप्रेस
  •     15018/15017 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस
  •     15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा एक्सप्रेस
  •     75115/75116 गाजीपुर सिटी-प्रयागराज संगम-गाजीपुर सिटी डेमू गाड़ी

 

इन ट्रेनों का रूट बदला गया था. लेकिन अब ये ट्रेनें अपने सामान्य रूट से चलेंगी

  •     11055/11056 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस
  •     11059/11060 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-छपरा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस गोदान एक्सप्रेस
  •     11053/11054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-आजमगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
  •     18205/18206 दुर्ग-नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस


--

vivek tiwari