भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने 26.12.2019 को पड़ने वाले सूर्यग्रहण पर यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. देखें इन स्पेशल ट्रेनों की पूरी डिटेल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली से कुरूक्षेत्र के लिए अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04035 दिल्ली जंग्शन-कुरूक्षेत्र अनरिजर्व स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 26.12.2019 को दिल्ली जंग्शन से रात 00.15 बजे चलेगी. ये ट्रेन उसी दिन सुबह 04.10 बजे कुरूक्षेत्र पहुँचेगी. रास्ते में ये ट्रेन सब्जी मंडी, आजादपुर, आदर्श नगर, बादली, खेडा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधना, हरना कलां, सोनीपत, संदल कलां, राजलू गढ़ी, गन्नौर, भोढवाल माजरी, समालखा, दीवाना, पानीपत, बाबरपुर, कोहंड, घरौंदा, बजीदा जट्टां, करनाल, भैणी खुर्द, तरावड़ी, नीलोखेड़ी तथा अमीन स्टेशनों पर ठहरेगी.

कुरूक्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04037 दिल्ली जंग्शन-कुरूक्षेत्र अनरिजर्व स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.2019 को दिल्ली जंग्शन से सुबह 02.00 बजे चलकर उसी दिन सुबह 06.15 बजे कुरूक्षेत्र पहुँचेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर, आदर्श नगर, बादली, खेडा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधना, हरना कलां, सोनीपत, संदल कलां, राजलू गढ़ी, गन्नौर, भोढवाल माजरी, समालखा, दीवाना, पानीपत, बाबरपुर, कोहंड, घरौंदा, बजीदा जट्टां, करनाल, भैणी खुर्द, तरावड़ी, नीलोखेड़ी तथा अमीन स्टेशनों पर ठहरेगी.

दिल्ली के लिए अनरिजर्व स्पेशल रेलगाड़ी

गाड़ी संख्या 04036 कुरूक्षेत्र-दिल्ली जंग्शन अनारक्षित स्पेशल ट्रेन दिनांक 26.12.2019 को कुरूक्षेत्र से शाम 03.30 बजे चलकर उसी दिन रात 11.00 बजे दिल्ली जंग्शन पहुँचेगी. रास्ते में यह रेलगाड़ी सब्जी मंडी, आजादपुर, आदर्श नगर, बादली, खेडा कलां, होलम्बी कलां, नरेला, रठधना, हरना कलां, सोनीपत, संदल कलां, राजलू गढ़ी, गन्नौर, भोढवाल माजरी, समालखा, दीवाना, पानीपत, बाबरपुर, कोहंड, घरौंदा, बजीदा जट्टां, करनाल, भैणी खुर्द, तरावड़ी, नीलोखेड़ी तथा अमीन स्टेशनों पर ठहरेगी.

जींद से कुरुक्षेत्र के लिए स्पेशल ट्रेन

गाड़ी संख्या 04040 जींद-कुरूक्षेत्र अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 26.12.2019 को जींद से सुबह 05.10 बजे चलकर उसी दिन सुबह 08.00 बजे कुरूक्षेत्र पहुँचेगी. वापसी में ट्रेन नम्बर 04039 कुरूक्षेत्र-जींद अनरिजर्व स्पेशल रेलगाड़ी 26.12.2019 को कुरूक्षेत्र से सुबह 10.00 बजे चलकर उसी दिन दोपहर 01.45 बजे जींद पहुँचेगी. रास्ते में ये रेलगाड़ी बरसोला, ऊंचाना, घोसो, नरवाना जंग्शन, गुडथुरी, कलायत, सजूमा, कुतुबपुर, कैथल, न्यू कैथल हॉल्ट, जोंग, टिक, पहेवा रोड, पबनवा जसमहेंदर, पींडारसी और थानेसर सिटी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.