रेलवे ने इस रूट पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की, ये ट्रेन कुल 714 फेरे लगाएगी
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए बठिंड़ा से अनूपगढ/सूरतगढ़ के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी कुल 714 फेरे लगाएगी. रेलवे की ओर से रेलगाड़ी संख्या 04781/04782 बठिंड़ा-अनूपगढ़-बठिंड़ा और 04783/04784 बठिंड़ा-सूरतगढ़-बठिंडा स्पेशल रेलगाडियों को चलाने का निर्णय लिया है.
रेलवे ने यात्रियों की मांग को देखते हुए बठिंड़ा से अनूपगढ/सूरतगढ़ के बीच स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी कुल 714 फेरे लगाएगी. रेलवे की ओर से रेलगाड़ी संख्या 04781/04782 बठिंड़ा-अनूपगढ़-बठिंड़ा और 04783/04784 बठिंड़ा-सूरतगढ़-बठिंडा स्पेशल रेलगाडियों को चलाने का निर्णय लिया है.
बठिंड़ा-अनूपगढ़-बठिंड़ा दैनिक स्पेशल
रेलगाड़ी संख्या 04781 बठिंड़ा-अनूपगढ़ दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी रेलागड़ी कुल 178 फेरे फेरे लगाएगी. यह रेलगाड़ी दिनांक 07.07.2019 से 31.12.2019 तक प्रतिदिन बठिंडा से सुबह 06.40 बजे चल कर उसी दिन दोपहर को 11.55 बजे अनुपगढ पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04782 अनूपगढ़-बठिंड़ा दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 06.07.2019 से 31.12.2019 तक प्रतिदिन अनूपगढ़ से दोपहर 12.30 बजे चलकर उसी दिन सांय 05.30 बजे बठिंडा पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस रेलगाड़ी में एक शयनयान श्रेणी, सात सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों होंगे. बठिंड़ा-अनूपगढ़-बठिंड़ा स्पेशल रेलगाड़ी रास्ते में संगत, मंडी डबवाली, धाबन, संगेरिया, हनुमानगढ, डाबली रतन, पीली बंगन, सूरतगढ जंग्शन, सरूपसर जंग्शन, श्री विजय नगर और राम सिंहपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
बठिंड़ा-सूरतगढ़-बठिंड़ा दैनिक स्पेशल ट्रेन
रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 04783 बठिंड़ा-सूरतगढ़ दैनिक स्पेशल को दिनांक 06.07.2019 से 31.12.2019 तक प्रतिदिन बठिंडा से शाम 07.00 बजे चलाने का निर्णय लिया है. यह रेलगाड़ी उसी दिन रात्रि 10.00 बजे सूरतगढ़ पहुँचेगी. वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 04784 सूरतगढ़-बठिंड़ा दैनिक स्पेशल रेलगाड़ी (178 फेरे) दिनांक 07.07.2019 से 31.12.2019 तक प्रतिदिन सूरतगढ़ से सुबह 06.20 बजे चल करके उसी दिन सुबह 09.30 बजे बठिंडा पहुँचेगी.
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ट्रेन
इस रेलगाड़ी में एक शयनयान श्रेणी, सात सामान्य श्रेणी और दो द्वितीय श्रेणी सह सामानयान के डिब्बों होंगे. बठिंड़ा-सूरतगढ़-बठिंडा स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में संगत, मंडी डबवाली, धाबन, संगेरिया, मानकसर, हनुमानगढ, डाबली रतन, और पीली बंगन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.