रेलवे ने दुर्गा पूजा, दिवाली और छठ पर घर जाने वाले यात्रियों की मांग को देखते हुए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है. ये स्पेशल ट्रेन कुल 12 फेरे लगाएगी.
 
जनरल टिकट लेकर कर सकेंगे यात्रा
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से छपरा के बीच चलाई जा रही ये स्पेशल ट्रेन पूरी तरह से अनरिजर्वड होगी. इस ट्रेन में जनरल टिकट लेकर यात्रा की जा सकेगी. इस ट्रेन को 05101/05102 नम्बरों से चलाया जाएगा.
 
ये होगा शिड्यूल
छपरा से चलने वाली स्पेशल ट्रेन 05101 नम्बर से चलायी जाएगी. ये छपरा-दिल्ली जंग्शन अनरिजर्वड वीकली स्पेशल ट्रेन 06.10.2019 से 10.11.2019 तक छपरा से हर रविवार को शाम 04.00 बजे चलाई जाएगी. अगले दिन दोपहर लगभग 12.40 बजे ये ट्रेन पुरानी दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में इस ट्रेन को 05102 नम्बर से चलाया जाएगा. पुरानी दिल्ली से ये स्पेशल ट्रेन 07.10.2019 से 11.11.2019 तक हर सोमवार को दोपहर 03.05 बजे चलेगी. अगले दिन सुबह 10.55 बजे ये ट्रेन छपरा पहुँचेगी.
 
रास्ते में इन स्टेशनों पर रुकेगी ये ट्रेन
ट्रेन संख्या 05101/05102 छपरा-दिल्ली जंग्शन-छपरा अनरिजर्वड वीकली स्पेशल ट्रेन रास्ते में बलिया, मऊ, मोहम्मदाबाद, आज़मगढ, खोरसनरोड, शाहगंज, फ़ैजाबाद, बाराबंकी , लखनऊ ( NR), बरेली तथा मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.