रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए गाड़ी संख्या 13257/13258 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस की सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया है. पहले इस गाड़ी की सेवाओं को 31.03.2019 तक रद्द रखने की घोषणा की गयी थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

15 मार्च को दानापुर से चलेगी यह ट्रेन

गाड़ी संख्या13257 दानापुर-आनंद विहार टर्मिनल जन साधारण एक्सप्रेस  रेलगाड़ी  को 15.03.2019 तथा 13258 आनंद विहार टर्मिनल-दानापुर जनसाधारण एक्सप्रेस को दिनांक 16.03.2019 से बहाल होगी.

निजामुद्दीन से यशवंतपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी

भारतीय रेलवे ने हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यशवंतपुर के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की योजना बनाई है. इस गाड़ी को एक ही दिशा में चलाया जाएगा. यह रेलगाड़ी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 11 मार्च को चलेगी.

गाड़ी का शिड्यूल ये होगा

हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से यशवंतपुर के लिए चलाई जा रही विशेष रेलगाड़ी गाड़ी हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से 11 मार्च को शाम 08 बजे चलेगी. यह गाड़ी यशवंतपुर रेलवे स्टेशन पर 13 मार्च की शाम 03 बजे पहुंचेगी. इस ट्रेन में सेकेंड एसी का एक डिब्बा है. एसी थ्री श्रेणी के छह डिब्बे लगाए गए हैं. तीन जनरल डिब्बे है.

 

इन रेलवे स्टेशनों पर मिला गाड़ी को स्टॉपेज

यह विशेष रेलगाड़ी रास्ते में आगरा कैंट, बल्हारशाह, काटपाड़ी जंग्शन, झांसी, इटारसी,जोलारपेटी, बांगरपेट, चिकबलापुर और यजहंका,चिंतामणि, रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.