कल से बदल जाएगा इस शताब्दी एक्सप्रेस का टाइम, सुबह इस समय तक पहुंच जाएं स्टेशन
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से काठगोदाम के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सपेस के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी के चलने के समय में सोमवार दिनांक 10.06.2019 से बदलाव किया जाएगा.
भारतीय रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से काठगोदाम के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सपेस के समय में बदलाव करने का निर्णय लिया है. इस रेलगाड़ी के चलने के समय में सोमवार दिनांक 10.06.2019 से बदलाव किया जाएगा.
यह होगी इस ट्रेन की नई टाइमिंग
गाड़ी संख्या 12040/12039 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस 10.06.2019 से सुबह 06.00 बजे की बजाए सुबह 06.20 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह ट्रेन उसी दिन दोपहर 11.40 बजे काठगोदाम पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 12039 काठगोदाम- नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस रेलगाड़ी काठगोदाम से दोपहर 03.35 बजे चलकर उसी दिन रात 09.10 बजे के स्थान पर रात 08.50 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
रास्ते में स्टॉपेज के टाइम भी बदले
12040 नई दिल्ली-काठगोदाम शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 10.06.2019 से गाजियाबाद (सुबह 07.00 बजे से सुबह 07.02 बजे तक), मुरादाबाद (सुबह 08.50 बजे से सुबह 08.55 बजे तक), रामपुर (सुबह 09.26 बजे से सुबह 09.28 बजे तक), रुद्रपुर सिटी (सुबह 10.03 बजे से सुबह 10.05 बजे तक), लालकुआं (सुबह 10.40 बजे से सुबह 10.43 बजे तक) और हल्द्वानी (सुबह 11.08 बजे से सुबह 11.10 बजे तक) स्टेशनों पर ठहरेगी.
वापसी में स्टॉपेजों पर यह होगी टाइमिंग
वापसी दिशा में 12039 काठगोदाम - नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस दिनांक 10.06.2019 से हल्द्वानी (दोपहर 3.52 बजे से दोपहर 3.54 बजे तक), लालकुआं (शाम 04.21 बजे से शाम 04.23 बजे तक), रुद्रपुर सिटी (शाम 04.46 बजे से 04.48 बजे तक), रामपुर (शाम 05.37 बजे से शाम 05.39 बजे तक), मुरादाबाद (शाम 06.12 बजे से 06.17 बजे तक) और गाजियाबाद (रात 08.05 बजे से रात 08.07 बजे तक) स्टेशनों पर ठहरेगी.