कुंभ नहाने जाना हुआ और आसान, रेलवे ने किए ये खास इंतजाम
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागघाट के बीच कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04426/04425 के तहत चलाई जाएगी.
रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से प्रयागघाट के बीच कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाड़ी गाड़ी संख्या 04426/04425 के तहत चलाई जाएगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
रेलवे ने गाड़ी संख्या 04426 नई दिल्ली से प्रयागघाट के बीच चलाई जाएगी. यह कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 03.03.2019 को नई दिल्ली से रात्रि 08.50 बजे चल कर करके अगले दिन सुबह 08.25 प्रयागघाट पहुँचेगी. वापसी दिशा में यह गाड़ी 04425 नम्बर से चलेगी. प्रयागघाट से नई दिल्ली के लिए चली ये कुम्भ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 04.03.2019 को प्रयागघाट से रात्रि 08.00 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सुबह 10.00 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी. यह रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में सिर्फ एक फेरा लगाएगी.
रास्ते में यह रेलगाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी
कुंभ विशेष रेलगाड़ी में छ: वातानुकूलित 3 टीयर, दस शयनयान श्रेणी, चार सामान्य श्रेणी और दो विक्लांग अनुकूल द्वितीय श्रेणी कम सामानयान श्रेणी के डिब्बे लगे हैं. यह रेलगाड़ी रास्ते में गाजियाबाद, कानपुर सेन्ट्रल, फतेहपुर और इलाहाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी.
यह ट्रेन नागदा स्टेशन पर भी रुकेगी
यात्रियों की सुविधा के लिए रेल मंत्रालय द्वारा बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस का नागदा स्टेशन पर प्रदान किया है. यह गाड़ी 3 एवं 5 मार्च, 2019 से प्रयोगात्मक आधार पर 6 महीनों के लिए इस रेलवे स्टेशन पर शुरू होगी.
शेयर बाजार से ऐसे करें कमाई, देखें वीडियो
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
बांद्रा टर्मिनस से गोरखपुर के बीच चलने वाली साप्ताहिक रेलगाड़ी अंत्योदय एक्सप्रेस बांद्रा से चलने पर 2.40 बजे रतलाम स्टेशन पर पहुंचेगी वहीं 3.58 मिनट पर नागदा रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. गोरखपुर से चलने पर यह गाड़ी सुबह 5.15 बजे नागदा रेलवे स्टेशन व व 6.15 बजे रतलाम स्टेशन पहुंचेगी. नागदा रेलवे स्टेशन पर इस गाड़ी को दो मिनट का ठहराव दिया गया है.