भारतीय रेलवे ने रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए इलाहाबाद से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी NCR रेलवे की ओर से चलाई जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह होगा गाड़ी का शिड्यूल

इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के चलिए घोषित की गई विशेष रेलगाड़ी इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04117 नम्बर से 23 व 24 मार्च को शाम 8.30 बजे से चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह यह रेलगाड़ी 06 बजे पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी आनंद विहार रेलवे स्टेशन से गाड़ी संख्या 04118 नम्बर से 24 व 25 मार्च को सुबह 09 बजे चलेगी. उसी दिन शाम 7.20 बजे यह रेलगाड़ी इलाहाबाद पहुंचेगी.

रास्ते में इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी यह रेलगाड़ी

इलाहाबाद - आनंद विहार सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन रास्ते में इलाहाबाद रेलवे स्टेशन से चलने के बाद फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, अलीगढ़, गाजियाबाद व आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. इस रेलगाड़ी में कुल 06 जनरल डिब्बे, 12 स्लीपर डिब्बे और 01 सेकेंड एसी का डिब्बा है.

कटिहार के लिए विशेष रेलगाड़ी

फिरोजपुर से कटिहार के लिए भी रेलवे ने होली पर विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. ये रेलगाउ़ी 16 व 23 मार्च को रात 10.40 बजे फिरोजपुर से चलेगी. अगले दिन शाम 07 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचेगी. वापसी में यह गाड़ी छपरा से 17 व 24 मार्च को रात 11 बजे चलेगी. तीसरे दिन सुबह 8.40 बजे यह गाड़ी फिरोजपुर पहुंचेगी.

 

रास्ते में यहां रुकेगी ये रेलगाड़ी

रास्ते में ट्रेन मोगा, लुधियाना, अम्बाला कैंट, जगाधरी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर कैंट, गोण्डा, मनकापुर, बस्ती, गोरखपुर, देवरिया सदर, सिवान, छपरा, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया और नौगछिया रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.