रेलवे ने गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची - वाराणसी - रांची एक्सप्रेस के टर्मिनल में बदलाव करने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें अब वाराणसी की बजाए मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलाई जाएंगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज से इस ट्रेन के टर्मिनल में हुआ बदलाव

18611/18612 रांची - वाराणसी - रांची एक्सप्रेस के टर्मिनल में 18 जून 2019 से बदलाव कर दिया जाएगा. गाड़ी संख्या 18611 रांची से चलकर वाराणसी को जाने वाली रेलगाड़ी अब वाराणसी रेलवे स्टेशन पर सुबह 08.55 पहुंचेगी. इस स्टेशन पर दस मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 9.05 बजे यहां से चल कर 9.25 बजे सुबह 9.25 बजे सुबह मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर पहुंच जाएगी.

वापसी में गाड़ी का यह होगा शिड्यूल

गाड़ी संख्या 18612 अब वाराणसी की बजाए मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से चलेगी. यह रेलगाड़ी मंडुआडीह रेलवे स्टेशन से शाम 3.00 बजे चलेगी. वाराणसी रेलवे स्टेशन पर यह ट्रेन 3.20 बजे शाम पहुंचेगी. यहां दस मिनट रुकने के बाद यह गाड़ी 3.30 बजे आगे की यात्रा के लिए रवाना हो जाएगी.

यात्रियों को दी जा रही है जानकारी

गाड़ी संख्या 18611/18612 रांची - वाराणसी - रांची एक्सप्रेस के टर्मिनल के बदलाव के बारे में यात्रियों को जानकारी देने के लिए रेलवे की ओर से रेलवे स्टेशनों पर उद्घोषणा की जा रही है. वहीं विज्ञापन व अन्य माध्यमों से भी यात्रियों को इस संबंध में जागरूक किया जा रहा है.