रेलवे की ओर से कई सारे मरम्मत के काम किए जाने हैं. इसके लिए ब्लॉक लिए गए हैं. ट्रेनों के बेहतर परिचालन के लिए रेलवे ने आधा दर्जन से अधिक रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • रेलवे ने कटिहार से पुरानी दिल्ली के बीच चलने वाली चम्पारन हमसफर ट्रेन केा 15 अप्रैल को रद्द किया है. वहीं पुरानी दिल्ली से चलने पर इस 16 अप्रैल को रद्द किया गया है.
  • अलीपुर द्वार से पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली महानंदा एक्सप्रेस को 15 अप्रैल को रद्द किया गया है. वापसी में यह ट्रेन 17 अप्रैल को रद्द रहेगी.
  • अमृतसर से कटिहार के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे ने 14 व 15 अप्रैल को रद्द कर दिया है.

परिचालन कारणों के चलते यह टेन हुई रद्द

  • सीतामढ़ि से आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाली लिछवी एक्सप्रेस को 16 अप्रैल को रद्द किया गया है.

लाइव टीवी के लिए यहां देखें:

रेलवे ने इस ट्रेन के नम्बर में किया बदलाव 

भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 15209/15210 सहरसा -अमृतसर - सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस का नंबर बदल दिया है. अब यह ट्रंन इन नम्बरों 14617/14618 के तहत चलाई जाएगी. हालांकि इस गाड़ी के चलने या ठहराव व समय में कोई परिवर्तन नहीं किया गया हैं. सहरसा से अमृतसर के लिए चलने पर इस गाड़ी के नम्बरों में 18 अप्रैल से बदलाव किया जाएगा. वहीं अमृतसर से सहरसा के लिए चलने पर इस गाड़ी के नम्बरों में 16 अप्रैल से बदलाव किया जाएगा.