रेलवे ने नई हमसफर ट्रेनों का किया ऐलान, होली पर U.P और बिहार जाने को मिलेगा कन्फर्म टिकट
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के Western जोन ने होली पर रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन तीन ट्रेनों को स्पेशल फेयर के साथ चलाया जाएगा. एक ट्रेन बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से गया (Gaya), बांद्रा टर्मिनस से बरौनी (Barauni) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से पटना (Patna) के बीच चलाया जाएगा. हर स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएगी. इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 26 फरवरी 2020 बजे से शुरू हो गई है.
भारतीय रेलवे (Indian Railways) के Western जोन ने होली पर रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए तीन होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है. इन तीन ट्रेनों को स्पेशल फेयर के साथ चलाया जाएगा. एक ट्रेन बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से गया (Gaya), बांद्रा टर्मिनस से बरौनी (Barauni) और अहमदाबाद (Ahmedabad) से पटना (Patna) के बीच चलाया जाएगा. हर स्पेशल ट्रेन दो फेरे लगाएगी. इन ट्रेनों में टिकटों की बुकिंग 26 फरवरी 2020 बजे से शुरू हो गई है.
गया के लिए चलाई गई ये हमसफर एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 09029 बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) से गया (Gaya) के बीच चलाई जाने वाली हमफसर (Humsafar) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से शनिवार 7th March को सुबह 05:10 बजे गया के लिए चलाई जाएगी. ये ट्रेन अगले दिन दोपहर 02 बजे गया पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन संख्या 09030 गया (Gaya) – बांद्रा टर्मिनस (Bandra Terminus) हमफसर (Humsafar) सुपरफास्ट स्पेशल गया से रविवार 8th March को शाम 05:00 बजे चलेगी. ये ट्रेन बांद्रा टर्मिनस 10th March को सुबह 00.25 बजे पहुंचेगी.
बरौनी के लिए चली ये ट्रेन
ट्रेन नम्बर 09031 बांद्रा टर्मिनस– बरौनी (Barauni) हमफसर (Humsafar) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन को मंगलवार 3rd March को दोपहर 12.55 पर चलाया जाएगा. ये ट्रेन 05 मार्च को सुबह 02:30 बजे बरौनी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. ट्रेन नम्बर 09032 बरौनी –बांद्रा टर्मिनस के बीच चलाई जा रही हमफसर (Humsafar) सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 5th March को सुबह 05:55 बजे बरौनी से चलेगी और सुबह 05:35 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
पटना के लिए चली विशेष ट्रेन
ट्रेन नम्बर 09417 अहमदाबाद (Ahmedabad) – पटना (Patna) स्पेशल ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार th March शाम 07:55 बजे चलेगी और सोमवार सुबह 08:45 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ट्रेन संख्या 09418 पटना (Patna) – अहमदाबाद (Ahmedabad) स्पेशल ट्रेन सोमवार सुबह 10th March को सुबह 11:45 बजे चलेगी और अगले दिन रात 10:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी.