Indian Railways: नवरात्रि में माता रानी के दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर, रेलवे ने की ये खास व्यवस्था
Indian Railways: उत्तर मध्य रेलवे ने नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु यात्रियों को विशेष सेवाएं देने के लिए 11 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 22 ट्रेनों को विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का ऐलान किया है.
Indian Railways: 25 सितंबर को पितृपक्ष के समापन के ठीक बाद 26 सितंबर से नवरात्रि की शुरुआत हो जाएगी. नवरात्रि के दौरान माता रानी के भक्त अपने-अपने घरों में माता की चौकी रखते हैं और पूजा-पाठ करते हैं. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के मंदिरों में जबरदस्त भीड़ देखने को मिलती है. नवरात्रि में माता रानी के भक्तों और अपने यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेल ने विशेष प्रबंध किए हैं. उत्तर मध्य रेलवे ने नवरात्रि के दौरान श्रद्धालु यात्रियों को विशेष सेवाएं देने के लिए 11 जोड़ी ट्रेनों यानी कुल 22 ट्रेनों को विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का अस्थाई ठहराव देने का ऐलान किया है.
उत्तर मध्य रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक इन ट्रेनों को 26 सितंबर से लेकर 9 अक्टूबर तक विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर 1 मिनट का ठहराव दिया जाएगा. रेलवे ने उन सभी ट्रेनों के नाम और नंबर शेयर किए हैं, जिन्हें विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है.
विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन पर ठहरने वाली ट्रेनों की लिस्ट
गाड़ी संख्या- 12295, एसएमबीटी बेंगलुरु-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12296, दानापुर-एसएमबीटी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12801, पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12802, नई दिल्ली-पुरी पुरुषोत्तम एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12141, लोकमान्य तिलक (ट.)-पाटलिपुत्र सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12142, पाटलिपुत्र-लोकमान्य तिलक (ट.) सुपरफास्ट एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12307, हावड़ा-जोधपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12308, जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12487, जोगबनी-आनंद विहार (ट.) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12488, आनंद विहार (ट.)- जोगबनी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 22307, हावड़ा-बीकानेर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 22308, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12335, भागलपुर-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12336, लोकमान्य तिलक (ट.)-भागलपुर एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15646, डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15645, लोकमान्य तिलक (ट.)-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15648, गुवाहाटी-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15647, लोकमान्य तिलक (ट.)-गुवाहाटी एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 15658, कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल
गाड़ी संख्या- 15657, दिल्ली-कामाख्या ब्रह्मपुत्र मेल
गाड़ी संख्या- 12168, बनारस-लोकमान्य तिलक (ट.) एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या- 12167, लोकमान्य तिलक (ट.)-बनारस एक्सप्रेस