भारतीय रेलवे (Indian Railways) के जोन उत्तर रेलवे के लखनऊ (Lucknow) स्टेशन पर वॉशेबल एप्रेन की मरम्मत का काम किया जाना है. इस काम के चलते कई ट्रेनों की सेवाओं पर असर पड़ेगा. भारतीय रेलवे ने कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया है वहीं कुछ को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया है. कुछ ट्रेनों को रोक कर चलाया जाएगा.  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

  • 9,12,16,19,23,26,30 मार्च और 2,6,9,13,16,20 अप्रैल 2020 को बरौनी से चलने वाली गाड़ी संख्या 14523 बरौनी -अम्बाला हरिहर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी. 
  • 10,14,17,21,24,31 मार्च और 4,7,11,14,18 अप्रैल, 2020 को अम्बाला से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 14524 अम्बाला-बरौनी हरिहर एक्सप्रेस कैंसिल रहेगी.

दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें प्रभावित

Indian Railways ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (New Delhi Railway Station) के प्लेटफार्म नम्बर 12 पर एक वाशेबल एप्रेन (Washable Apron) की मरम्मत का फैसला लिया है. इस काम के चलते 07.03.2020 से 08.03.2020 के बीच कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है वहीं कुछ को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया. कुछ ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाने का फैसला लिया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया कैंसिल

भारतीय रेलवे ने ट्रेन संख्या 12419 /12420  लखनऊ (Lucknow) - नई दिल्ली (New Delhi) – लखनऊ (Lucknow) के बीच चलने वाली गोमती एक्सप्रेस (Gomti Express) की सेवाओं को 07.03.2020 से   08.03.2020 के बीच कैंसिल करने का ऐलान किया है.

इस ट्रेन को आंशिक तौर पर कैंसिल किया गया

रेलवे ने ट्रेन संख्या 14211/14212 आगरा कैंट (Agra Cantt) - नई दिल्ली (New Delhi) - आगरा कैंट (Agra Cantt) इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) को हजरत निजामुद्दीन से चलाने का फैसला लिया गया है. ये ट्रेन 07.03.2020 से 08.03.2020 के बीच नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन के बीच कैंसिल रहेगी.

 

 

इन ट्रेनों को रास्ते में रोक कर चलाया जाएगा

भारतीय रेलवे ने गाड़ी संख्या 16317 कन्याकुमारी (Kanyakumari) - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Sri Mata Vaishno Devi Katra) हिमसागर एक्सप्रेस (Himsagar Express) , गाड़ी संख्या 16687 मैंगलोर (Mangalore) - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Sri Mata Vaishno Devi Katra) नवयुग एक्सप्रेस (Navyug Express), गाड़ी संख्या 11449 जबलपुर (Jabalpur)- श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Sri Mata Vaishno Devi Katra) Express, ट्रेन नम्बर 16031 चेन्नई सेंट्रल (Chennai Central)- श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Sri Mata Vaishno Devi Katra) अंडमान एक्सप्रेस (Andaman Express) और ट्रेन नम्बर  19803 कोटा (Kota) - श्री माता वैष्णो देवी कटरा (Sri Mata Vaishno Devi Katra) एक्सप्रेस ट्रेनों को निजामुद्दन रेलवे स्टेशन पर रोक कर चलाया जाएगा.

 इस ट्रेन की सेवा को बहाल किया गया

गाड़ी संख्या 15111/15112 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस को कोहरे के चलते 31 मार्च,2020 तक कैंसिल किया गया था. इस गाड़ी को 08 मार्च,2020 से फिर से शुरू करने का ऐलान किया गया है.