रेल यात्रियों की मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गुवाहाटी से MGR चेन्नई के लिए विशेष रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह ट्रेन 22 जुलाई से 02 अक्टूबर तक चलाई हजाएगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुल मिला कर 22 फेरे लगाएगी.

यह है इस ट्रेन का शिड्यूल
गुवाहाटी से इस रेलगाड़ी ट्रेन संख्या 06337 को 24 जुलाई से 02 अक्टूबर के बीच हर बुधवार को रात 11.25 बजे चलाया जाएगा. यह रेलगाड़ी शनिवार को सुबह 4.30 बजे MGR चेन्नई रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 22 जुलाई से 30 सितम्बर के बीच, गाड़ी संख्या 06338 हर सोमवार को MGR चेन्नई रेलवे स्टेशन से सुबह 6.05 बजे चलेगी. यह ट्रेन बुधवार को दोपहर 2.00 बजे गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी.
 
रास्ते में यह रेलगाड़ी इन स्टेशनों पर रुकेगी
रास्ते में यह विशेष रेलगाड़ी कामाख्या, कोकराझार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, किशनगंज, बरसोई, दुर्गापुर, अद्रा, मिदनापुर, बालासोर, भद्रक, खुर्द रोड, ब्रहमपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, समालकोट, तेनाली, नेल्लौर, गुदूर आदि स्टेशनों पर रुकेगी.
 
इस ट्रेन में होंगे इतने डिब्बे

रेलवे की ओर से इस ट्रेन में 2AC का एक डिब्बा, 3AC के दो डिब्बे, स्लीपर क्लास के 11 डिब्बे, जनरल क्लास के पांच डिब्बे होंगे.