रेलवे ने अमृतसर से अहमदाबाद के लिए विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की, जानिए क्या है शिड्यूल
भारतीय रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए अमृतसर से अहमदाबाद के लिए विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 05 जून को अमृतसर से चलाई जाएगी.
भारतीय रेलवे ने गर्मियों की छुट्टियों में यात्रियों की मांग को देखते हुए अमृतसर से अहमदाबाद के लिए विशेष एक्सप्रेस रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की है. यह रेलगाड़ी 05 जून को अमृतसर से चलाई जाएगी.
यह होगा गाड़ी का शिड्यूल
उत्तर रेलवे अमृतसर जंग्शन से यह ट्रेन 05 जून को रात 11.45 बजे चलाई जाएगी. अगले दिन सुबह 4.30 बजे यह रेलगाड़ी अहमदाबाद पहुंचेगी. इस गाड़ी का नम्बर 04940 रहेगा. इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित 3 टियर और स्लीपर क्लास के डिब्बे होंगे.
इन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी रेलगाड़ी
रास्ते में यह रेलगाड़ी जलंधर सिटी, लुधियान, जाखल, हिसार, रेवाड़ी, अलवर, बांदीकुई, जयपुर, अजमेर, आबू रोड और महेसाना रेलवे स्टेशनों पर रोकी जाएगी. इस गाड़ी के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू की जा सकती है. रेलवे के आरक्षण काउंटर व IRCTC की टिकटिंग वेबसाइट के जरिए टिकटों की बुकिंग कराई जा सकती है.
इन रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए अतिरिक्त डिब्बे
गर्मियों की छुट्टियों में रेल यात्रियों की मांग को देखते हुए रेलवे ने कानपुर शताब्दी व हजरत निजामुद्दीन से खजुराहो के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में अतिरिक्त डिब्बे लगाने की घोषणा की है. रेलवे ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से कानपुर के बीच चलने वाली शताब्दी ट्रेन में दोनों दिशाओं में 30 जून तक अतिरिक्त डिब्बा लगाने की घोषणा की है. इस रेलगाड़ी में वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी का एक अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा. वहीं रेलवे ने हजरत निजामुद्दरन रेलवे स्टेशन से खजुराहो के बीच चलने वाली एक्सप्रेस रेलगाड़ी में एक वातानुकूलित प्रथम सह द्वितीय श्रेणी का डिब्बा लगाने की घोषणा की गइ है. इस रेलगाड़ी में हजरत निजामुद्दीन से चलने पर ट्रेन में 30 जून तक यह अतिरिक्त डिब्बा लगाया जाएगा.