अगर इस बार आप भी होली पर घर जाने का प्लान बना रहे हैं तो अब से आपको कोई भी आईडी प्रूफ देने की जरूरत नहीं है. रेलवे (Indian Railway) ने यात्रियों को खास सुविधा दी है. इस सुविधा में आपको किसी भी डॉक्यूमेंट की हार्ड काॉपी रखने की कोई जरूरत नहीं है. यानी आप डिजिलॉकर (DigiLocker) के जरिए आधार दिखा कर यात्रा कर सकता हैं. रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं और सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए ये कदम उठाया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डिजिलॉकर ऐप से दिखा सकते हैं डॉक्यूमेंट

इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में डिजिलॉकर को डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आप इसमें सभी जरूरी डॉक्यूमेंट को सेव करके रख सकते हैं. इस ऐप में अगर आपके डॉक्यूमेंट हैं तो आप ट्रेन में सफर के दौरान आसानी से दिखा सकते हैं. भारत सरकार ने डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत डिजिलॉकर अकाउंट की सुविधा दी है.

IRCTC ने किया ट्वीट

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के ट्वीट के मुताबिक, अब आप यात्रा के दौरान आप एम-आधार, ई-आधार, ड्राइविंग लाइसेंस को वैलिड आईडी प्रूफ की तरह दिखा सकते हैं और रेलवे की ओर से इसको स्वीकार किया जाएगा. इसके अलावा आप मोबाइल की मदद से अपना वेरिफिकेशन भी करवा सकते हैं. 

डिजिलॉकर ने किया ट्वीट

डिजिलॉकर ने इस बारे में ट्वीट करके सभी यात्रियों को बताया है कि अब से ट्रेन में सफर करने के लिए यात्री डिजिलॉकर से आधार और डीएल को पहचान के रुप में दिखा सकते हैं. इस ट्वीट पर बाद में भारतीय विशिष्‍ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) ने रीट्वीट किया.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

डिजिलॉकर क्या है

डिजिलॉकर स्कीम पीएम मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का एक खास हिस्सा है. इस सेवा के जरिए आप प्रमाण पत्र, पासपोर्ट जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन रख सकते हैं. इसके लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. आधार नंबर के इस्तेमाल से आप अपना डिजिटल लॉकर खोल सकते हैं.